Nariyal Laddu Recipe: नाग पंचमी पर जरूर बनाएं नारियल के लड्डू, यहां देखें रेसिपी
Nag Panchami Food Recipe: अगर आपको भी ऐसा लगता है कि नारियल के लड्डू बनाना बहुत मुश्किल है, तो यहां आपकी मदद के लिए नारियल के लड्डू बनाने की सबसे आसान रेसिपी दी गई है.
By Tanvi | August 9, 2024 12:47 PM
Nariyal Laddu Recipe in hindi: नाग पंचमी का शुभ त्योहार इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाने वाला है. इस दिन के बारे में मान्यताएं कहती हैं कि इस दिन नाग देवता की पूजा-अर्चना करने से वो खुश होते हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूरा करते हैं. नाग पंचमी के दिन नाग देवता को चढ़ाए जाने वाले भोग में नारियल का लड्डू भी होता है. कई लोग ऐसा सोचते हैं कि नारियल के लड्डू को घर पर आसानी से नहीं बनाया जा सकता है. Nariyal Laddu ingridents
इस लेख में आपको यह बताया गया है कि कैसे आप आसानी से घर पर ही नारियल के लड्डू बना सकते हैं. यहां आपको नारियल के लड्डू बनाने की सबसे आसान रेसिपी दी गई है.
3 कप दूध को तेज आंच पर उबाले, इस बात का ध्यान रखें कि दूध बर्तन की तली में ना सटे. दूध को तली में सटने से बचाने के लिए उसे चम्मच से 2 या 3 मिनट के अंतराल में चलाते रहें.
जब दूध आधा और गाढ़ा हो जाए तो इसमें आधा कप चीनी डालें.
जब तक चीनी, दूध में ना घूल जाए, तब तक चलाएं.
चीनी घुल जाने के बाद इसमें 2 कप नारियल का बुरादा डालें.
अब इसे मिलाते हुए पकाएं.
धीमी आंच पर इसे तब तक पकाएं, जब तक आपको ये ना लगे की ये अब जमने जैसा प्रतीत हो रहा है.
जब आपको लगे कि ये डो बनाने लायक हो गया है तो इसे एक कटोरी में अलग कर लें.
अब इस कटोरी में 1 इलायची कूट कर डालें. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
जब ये ठंडा हो जाए तो, अपनी हथेलियों पर घी लगा कर, इसे लड्डूों का आकार दें.
अब इस लड्डू को नारियल के बुरादे में लपेटे और बस तैयार है नारियल के लड्डू.