Namak Pare Recipe: हर मौके के लिए परफेक्ट स्नैक, घर पर बनाएं नमक पारे
Namak Pare Recipe: अगर आप चाय के साथ होममेड स्नैक को खाना चाहते हैं तो आप नमक पारे को जरूर ट्राई करें. ये क्रिस्पी और नमकीन स्नैक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. तो आइए जानते हैं इसए बनाने की आसान विधि.
By Sweta Vaidya | August 1, 2025 4:55 PM
Namak Pare Recipe: जब भी चाय के साथ कुछ कुरकुरा और मजेदार खाने का मन हो, तो नमक पारे एक परफेक्ट चॉइस है. ये नमकीन स्नैक न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है. शाम की चाय हो या नमकीन खाने का मन ये टेस्टी नमक पारे हर पल को खास बना देते हैं. इन कुरकुरे नमकीन स्नैक को आप लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं. ये ट्रैवल पर साथ के जाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. तो आइए जानें कैसे बनाएं ये स्वादिष्ट नमकीन स्नैक.