नथ से बढ़ेगी दुल्हन की खूबसूरती, जानें लेटेस्ट डिज़ाइन्स जो खींचें सबका ध्यान 

Nath Design: कई बार महिलाएं नथ के चिनाव को लेकर परेशान रहती हैं, तो आइए आज आपको बताते हैं कि किस तरह के नाथ कि डिजाइन आप पर खूबसूरत लगेगी.

By Prerna | June 27, 2025 9:59 AM
an image

Nath Design: शादी में सबकी नजरे दुल्हन पर टिकी होती है. दुल्हन ने क्या पहना है उसके गहने किस तरह के हैं. आइस में दुल्हन हर तरह से खुद को सबसे परफेक्ट बनाने  कि कोशिश में लगी होती है. ऐसे में सादगी के साथ खूबसूरत दिखना भी एक अलग अदा है. उत्तराखंड की दुल्हने जायद मेकअप नहीं करती है लेकिन उनकी खूबसूरती उनकी नथ के कारण निखार कर सामने आती है. नथ दुल्हन के चेहरे पर चांद कि तरह काम करता है. लेकिन फिर भी कई बार महिलाएं नथ के चिनाव को लेकर परेशान रहती हैं, तो आइए आज आपको बताते हैं कि किस तरह के नाथ कि डिजाइन आप पर खूबसूरत लगेगी और आपके पास नथ में कौन -कौन से ऑप्शन है. 

हेवी नथ डिजाइन

कई बार दुलहन को सारे गहने हल्के चाहिए होते हैं लकें नाथ भारी चाहिए होता है. तो ऐसे में आप ये हेवी नथ के डिजाइन को बनवा सकते हैं और अपने बड़े दिन को और भी खास बना सकते हैं. 

घुँघरू वाले नथ 

सोने के नथ में घुँघरू लगे होंगे तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा. नथ को लेकर दुल्हन ही नहीं उसे देखने वाले लोग भी काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं कि आखिर दुलहन न कैसा नाथ पहना है जो चेहरे को चांद कि तरह चमका रहा है. 

मोर डिजाइन वाले नथ

नथ में कई तरह के डिजाइन बने होते हैं ऐसे में अगर इसमें मोर बना रहेगा तो सोचिए कि और कितना ज्यादा खूबसूरत लगेगा. मोर को शादी के लिए शुभ भी माना जाता हैं. 

लटकन वाली नथ 

लोग नथ में मोर, हाथी ये सब तो बनवाते रहते हैं लेकिन अगर इसमें मोर के साथ-साथ फूलों कि कारीगरी भी मिल जाए तो क्या ही बात होगी. इसमें मोर के ऊपर फूल लटकन की तरह रहेंगे तो नथ की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देंगे. 

यह भी पढ़ें: Latest Gold Chain: चेन पहनने के हैं शौकीन तो आज ही चुने ये ट्रेंडिंग गोल्ड डिजाइन  

यह भी पढ़ें: Bajuband Design: पिया जी से कहकर बनवा लीजिए ये बाजूबंध, सब खूब करेंगे तारीफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version