Natural Room Cooling Tips: बिना एसी के रखें कमरा ठंडा अपनाएं ये आसान देसी टिप्स

Natural Room Cooling Tips: गर्मी में बिना एसी के कमरे को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये देसी और सस्ते उपाय.

By Pratishtha Pawar | April 22, 2025 12:56 PM
an image

Natural Room Cooling Tips: गर्मियों में जब तापमान चरम पर होता है, तो हर कोई चाहता है कि उसका कमरा ठंडा और आरामदायक बना रहे. लेकिन एसी या कूलर हर किसी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में कुछ पारंपरिक और घरेलू उपाय बेहद काम आते हैं. खासतौर पर खस के पर्दे (Khus Curtain) जैसे देसी जुगाड़ न सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि नेचुरल तरीके से कमरे को ठंडा भी रखते हैं. आइए जानते हैं बिना एसी के कमरे को ठंडा रखने के कुछ असरदार तरीके.

Natural Room Cooling Tips: बिना एसी कमरे को ठंडा रखने के तरीके | नेचुरल रूम कूलिंग टिप्स

1. लगाएं खस के पर्दे | Khus Curtain | Use Khus Curtains to Cool Room

How to Keep Room Cool without AC – खस के पर्दे गर्मी में नेचुरल कूलिंग का बेहतरीन तरीका हैं. इन्हें पानी से भिगोकर खिड़कियों या दरवाज़ों पर लगाएं. जैसे-जैसे हवा इनसे होकर आती है, कमरा ठंडा होता जाता है. साथ ही इनमें से निकलने वाली खुशबू भी माहौल को ताजा कर देती है.

2. सही समय पर खिड़कियां और दरवाजे बंद करें

दोपहर के समय जब सूरज की सीधी धूप कमरे में आती है, तब खिड़कियों और दरवाज़ों को बंद करके रखें. इससे गर्म हवा अंदर नहीं घुसेगी और कमरे का तापमान नियंत्रित रहेगा.

3. गाढ़े रंगों के परदे करें इस्तेमाल

खिड़कियों पर गाढ़े और मोटे परदे लगाएं ताकि धूप अंदर न आ सके. ये परदे कमरे को ठंडा रखने में मदद करते हैं और धूप की तपिश को कम करते हैं.

4. मिट्टी के घड़े में रखें पानी

मिट्टी के बर्तनों से प्राकृतिक ठंडक मिलती है. कमरे में एक मिट्टी का घड़ा रखें, जिससे नमी बनी रहती है और गर्मी कम लगती है.

Also Read: Buying Tips for Mitti ka Ghada | Matka: मिट्टी का घड़ा खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

5. फर्श पर बिछाएं सूती चादरें या दरी

फर्श की गर्मी को कम करने के लिए उस पर सूती चादर या दरी बिछाएं. यह न केवल आरामदायक होता है, बल्कि ठंडक भी देता है.

6. पौधे लगाएं कमरे में

इनडोर प्लांट्स जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट या तुलसी कमरे के तापमान को संतुलित रखने में मदद करते हैं. ये हवा को भी शुद्ध करते हैं.

7. सूरज ढलते ही करें वेंटिलेशन

शाम को जब बाहर की हवा ठंडी होती है, तब कमरे की सारी खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें ताकि ताज़ी हवा अंदर आ सके और गर्म हवा बाहर निकल जाए.

8. हल्के रंग की दीवारें रखें

हल्के रंग जैसे सफेद या नीला कमरे को ठंडा महसूस कराते हैं. ये सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे गर्मी का असर कम होता है.

9. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कम करें उपयोग

टीवी, फ्रिज, ओवन जैसे उपकरण कमरे में अतिरिक्त गर्मी पैदा करते हैं. दिन में इनका कम इस्तेमाल करें.


खस के पर्दों से लेकर पौधों तक, ये सभी उपाय प्राकृतिक और सस्ते हैं. न सिर्फ आपके कमरे को ठंडा बनाएंगे बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी. इस गर्मी इन आसान टिप्स को अपनाकर आप एसी के बिना भी ठंडी और सुकूनभरी जिंदगी जी सकते हैं.

Also Read: Plants animals don’t eat: इन फूलों और पौधों को जानवर भी नहीं खाते: जानें इनके फायदे और उपयोग

Also Read: Vastu Tips: पढ़ाई में नहीं लगता मन अपनी स्टडी टेबल पर रखें स्नेक प्लांट बढ़ेगी एकाग्रता

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version