Navratri 2023: महानवमी पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो रूठ जाएंगी मां दुर्गा

नवरात्रि में नवमी तिथि का विशेष महत्व है. इस बार नवमी 22 अक्टूबर 2023 को है, जिसे महानवमी भी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन कन्या पूजन का भी विधान है. महानवमी पर खास बातों का ख्याल रखा जाता है और इन काम को करने से बचना चाहिए.

By Nutan kumari | October 23, 2023 7:36 AM
an image

नवरात्रि में नवमी तिथि का विशेष महत्व है. 22 अक्टूबर 2023 को महानवमी है. इस दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. महानवमी के दिन बड़े ध्यान से और सच्चे भावनाओं के साथ पूजा करना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने से बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और मां का आशीर्वाद भी मिलता है.

महानवमी के दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए और नहा-धोकर पूजा पाठ जरूर करना चाहिए.

नवमी के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए, बल्कि इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं.

महानवमी के दिन हवन का भी खास महत्व है. इस दिन घरों में हवन पूजन अवश्य करना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर नवरात्रि का पाठ अधूरा माना जाता है.

महानवमी के दिन गलती से भी लौकी का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन हल्वा पूरी और चना से बनी चीजों को खाना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version