Navratri Alata Designs: नवरात्रि में दे अपने पैरों को अलग लुक,आलता से बनाएं सुंदर डिजाइन
Navratri Alata Designs: आलता के इन लेटेस्ट डिजाइन से आप अपने पैरों को बना सकती है बेहद ही आकर्षक.
By Shinki Singh | March 25, 2025 1:54 PM
Navratri Alata Designs: पैरों में आलता लगाना हर महिला को पसंद होता है.लेकिन आज के फास्ट लाइफ में महिलाओं के लिये पैरों में आलता लगाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. हालांकि त्योहारों में महिलाएं पैरों में आलता जरुर लगाती है. ऐसी मान्यात है कि इससे भगवान प्रसन्न हो जाते हैं.
नवरात्रि में आप भी चाहें ताे आलता से पैरों में सुंदर डिजाइन बना सकती हैं. क्योंकि इस समय पूजा और उत्सव के माहौल में पारंपरिक सौंदर्य को बढ़ाने के लिए आलता का खास महत्व है. इस नवरात्रि में आलता के डिजाइन से दें अपने पैरों को खुबसूरत लुक.
आलता से छोटे-छोटे फूलों का डिजाइन पैरों पर बनाएं. इसके लिए आप पैरों के पंजे पर एक बड़ा फूल बना सकती हैं और उसके आसपास छोटे-छोटे फूल या पत्तियां जोड़ सकती हैं. यह डिजाइन खास तौर पर नवरात्रि की पूजा के लिए परफेक्ट है.
आलता से चांद और तारे जैसे डिजाइन बनाएं. यह नवरात्रि के समय बहुत ही शुभ माना जाता है और आपके पैरों को एक अनोखा लुक देता है. आप चांद के आकार में आलता से हल्का गोलाकार डिजाइन बना सकती हैं और उसके आसपास छोटे तारे बना सकती हैं.
पैरों के पंजों से लेकर एड़ी तक आलता से लंबी धारियां बना सकती हैं. यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगता है और खासकर नवरात्रि की धारा में आपकी खूबसूरती को निखारता है.
आलता से पंखुड़ी (पेटल) जैसे डिजाइन बनाएं जिसमें बीच में एक छोटी बिंदी हो. यह डिजाइन आपके पैरों को एक पारंपरिक और खूबसूरत रूप देगा.
आलता से गुलाब के फूल की डिजाइन बनाना बहुत ही सुंदर लगता है. आप पैरों के पंजे में गुलाब का फूल बना सकती हैं और उसके आसपास कुछ पत्तियां जोड़ सकती हैं.