Navratri Kanya Puja Gifts: कन्या पूजा कैसे करें और क्या दें गिफ्ट? जानें कन्या पूजा का महत्व
Navratri Kanya Puja Gifts: कन्या पूजा कैसे करें और क्या दें गिफ्ट? जानें कन्या पूजा का महत्व नवरात्रि के आखिरी दिन को कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, और इसके पीछे कई कारण हैं. शास्त्रों में इसे माता दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का एक उपाय माना गया है.
By Bimla Kumari | September 30, 2024 2:06 PM
Navratri Kanya Puja Gifts: कन्या पूजन नवरात्रि के दौरान किया जाने वाला एक हिंदू अनुष्ठान है जिसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली छोटी लड़कियों की पूजा की जाती है. आमतौर पर, नौ लड़कियों (दस वर्ष से कम उम्र की) को आमंत्रित किया जाता है, जहां उनके पैर धोए जाते हैं, पैरों में अलता लगाते हैं. जिसके बाद चुनरी ओढ़ा कर टिका लगाते हैं और भोग लगाते हैं.
नवरात्रि में कन्या पूजन का महत्व
नवरात्रि के आखिरी दिन को कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, और इसके पीछे कई कारण हैं. शास्त्रों में इसे माता दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का एक उपाय माना गया है. कन्याओं की पूजा करने से माता रानी की कृपा उनके भक्तों पर बनी रहती है.
नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, लेकिन दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन इसका महत्व और बढ़ जाता है. इन दिनों कन्याओं को पूजन कराकर उनको भोजन कराने से माता दुर्गा प्रसन्न होती है और उनके भक्तों को आशीर्वाद मिलता है.
कुंवारी कन्याओं को गिफ्ट देने के लिए वैसे तो बहुत कुछ है, जो उन बच्चियों को पसंद आए. ऐसे में आप उन्हे उपहार में श्रृंगार की समान, जैसे बेबी क्लीप, हेयरबैंड, रिंग आदी दे सकते हैं. उसके अलावा आप उन्हें गुड़िया, चॉकलेट, मिठाई भी दे सकते हैं. साथ ही लंच बॉक्स पेंसिल बॉक्स जैसे सामान भी गिफ्ट में दें.