Navratri Second Day Bhog: इस नाथ मां ब्रह्मचारिणी को भोग लगाएं पीस्ता से बनी बर्फी का भोग, जानें विधि

Navratri Second Day Bhog : इस नवरात्रि बनाएं मां ब्रह्मचारिणी को उनकी मन पसंददीदा पीस्ता से बनी हुई बर्फी को, आईए जानते है इस लेख के माध्यम से पीस्ता की बर्फी बनाने की आसान विधि के बारे में.

By Ashi Goyal | October 4, 2024 10:13 AM
an image

Navratri Second Day Bhog : नवदुर्गा के पर्व पर हर दिन मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है, और इस दिन उन्हें विशेष रूप से पीस्ता से बनी बर्फी का भोग अर्पित किया जाता है, पीस्ता बर्फी न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है, आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि:-

– सामग्री

  • 1 कप पीस्ता (पिस्ता)
  • 1 कप चीनी
  • ½ कप दूध
  • ½ कप घी
  • ¼ चम्मच इलायची पाउडर
  • चांदी का वर्क (वैकल्पिक)

– बर्फी बनाने की विधि

Also read : Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन कैसे करें दुर्गा मां की पूजा, जानें

– पीस्ता की तैयारी करें

  • सबसे पहले पीस्ते को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगो दें.
  • भिगोने के बाद, पीस्ते को निकालकर उसकी छिलका हटाएं और उसे दरदरा पीस लें.

Also read : Navratri 2024: ये नौं दिन है बेहद खास, भूलकर भी न करें ये चीजें, जानें

– चीनी की चाशनी बनाएं

  • एक कढ़ाई में 1 कप चीनी और ½ कप दूध डालकर उबालें.
  • जब चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो इसे मध्यम आंच पर पकाएं.
  • चाशनी को एक तार की स्थिरता तक लाएं.

Also read : Navratri Special Garba Dresses 2024: डांडिया नाईट में बीयर करें ये शानदार चनिया चोली को, आप भी करें ट्राई

– घी डालें

  • चाशनी में ½ कप घी डालें और अच्छे से मिलाएं.
  • फिर इसमें पिसा हुआ पीस्ता डालें और अच्छी तरह से चलाएं.

– इलायची पाउडर डालें

  • अंत में, ¼ चम्मच इलायची पाउडर डालें और मिश्रण को एकसार करें.

Also read : Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर दिए जाने वाली ‘सरगी’ का क्या है महत्व? जानें

– बर्फी सेट करें

संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version