Happy New Year 2023 wishes in Hindi: नए साल का आगाज… न्यू ईयर बधाई, देखें मैसेज, फोटो, कोट्स

Happy New Year 2023 Wishes In Advance: नए साल के आगाज के साथ एक नई शुरुआत हो रही है. लोगों ने अपनों को नए साल की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी है. यहां है विशेष न्यू ईयर मैसेज, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 10:27 AM
an image

इस नए साल में आपकी

हर मुराद पूरी हो

भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे

इन दुआओं के साथ आपको

नए वर्ष 2023 की Advance में शुभकामनाएं

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,

सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,

इन ही दुआओं के साथ आपको,

नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

Happy New Year 2023

आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते हैं,

इसलिए हर दर्द सहते हैं,

कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे,

इसलिए पहले से विश करते हैं,

Happy New Year 2023

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे

रहता है बस खयाल तेरा,

जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,

और क्या मांगे खुदा से हम,

बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!

नए साल 2023 की शुभकामनाएं

जब तक भंवरे झूमेंगे फूलों की डाल पर,

यही शुभकामनायें देता रहूंगा हर नए साल पर

Happy New Year 2023

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आ रहा है नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है.
Happy New Year 2023

कोई दुःख न हो कोई गम न हो,

कोई आंख कभी भी नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े,

कोई साथ किसी का न छोड़े!

बस प्यार का दरिया बहता हो,

ये काश 2023 ऐसा हो..!!

Happy New Year 2023

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से

सामना न हो कभी तन्हाईओं से!

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से!

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

Happy New Year 2023

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,

आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,

मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.

हैप्पी न्यू ईयर 2023

आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते हैं,

इसलिए हर दर्द सहते हैं,

कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे,

इसलिए पहले से विश करते हैं,

Happy New Year 2023

शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते

बुजदिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते

हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए

एक जनवरी का इंतजार नहीं करते।

हैप्पी न्यू ईयर 2023

देखो नूतन वर्ष है आया,

धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,

एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,

एक विश्वास एक सपना,

एक सच्चाई एक कल्पना,

यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.

नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

चलता रहेगा ये जिंदगी का कारवां

यूहीं साल गुजरते जाएंगे

मगर वो लम्हें जो संग आप के बिताए हैं

हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे

आपको नए साल 2023 की शुभकामनाएं

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,

सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,

इन ही दुआओं के साथ आपको,

नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

Happy New Year 2023

खुशियां चहके, आंगन महके,

प्रसन्न मन से जीवन बरसे,

नए साल की नव ऊर्जा,

जीवन के हर क्षण में बरसे.

Happy New Year 2023

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,

आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,

मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.

हैप्पी न्यू ईयर 2023

नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग

नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया

नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं.

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.
Happy New Year 2023 in Advance

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना.
Happy New Year 2023 in Advance

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

Advance Happy New Year 2023

आ गया है नया साल 2023, इस नए साल में करें कामना,

कि यह सभी को रखे खुशहाल।

जो है गरीब एयर कंगाल, उसको बना दे मालामाल,

देश के भ्रष्टाचार को मिटा दें और बना दें देश को महान।

इस नए साल में,

जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,

कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल 2023 मुबारक हो तुझे मेरे यार…

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं,

यह नया साल सच कर जाए..

नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।

मीठी बोली से करते,

सब एक दूजे का दीदार।

खुशियों के साथ

चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

नया साल मुबारक.

Happy New Year 2023

बीत गया जो साल भूल जाएं

नए साल को हंस कर गले लगाएं,

करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,

इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.

नए साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो

चाहत अपनों की सबके साथ हो,

न फिर गम की कोई बात हो,

नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.

नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

इस साल आपके घर, खुशियों की धमाल हो,
दौलत की न हो कमी,आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो
Happy New Year 2023 in Advance

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

नव वर्ष 2023 की Advance में शुभकामनाएं.

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
हैप्पी न्यू ईयर 2023 in Advance

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version