Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक ऐसे संत थे जिनकी महिमा केवल उनकी उपस्थिति से नहीं, बल्कि उनके प्रेम और करुणा से महसूस की जाती थी. वे जीवनभर भक्ति, सेवा और सच्चे प्रेम के पथ पर चलते रहे। उनका हर कार्य ईश्वर की ओर ले जाने वाला था. हनुमान जी के प्रति उनका प्रेम इतना गहरा था कि उनके भक्त उन्हें हनुमान जी का ही सजीव रूप मानते थे. बाबा की उपस्थिति में जो दिव्यता और शांति महसूस होती थी, वह आज भी कैंची धाम में बनी हुई है. उन्होंने सभी को सिखाया कि सच्चा अध्यात्म प्रेम, श्रद्धा और सेवा में ही बसता है. उनकी सीख को अमल में लाने से जीवन खुशहाल हो जाता है. आपके सारे बिगड़े काम ठीक होने लगते हैं. नीम करोली बाबा जीवन में सफल होने के कुछ मूलमंत्र के बारे में बताते हैं. आइए सफलता के इस मूलमंत्र के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें