Neem Karoli Baba: सुबह उठकर कर लें ये 3 काम, जीवन में आ जाएगा खुशियों का बहार 

Neem Karoli Baba: आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम करोली बाबा की इन 3 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप सुबह उठकर करेंगे, तो आपके जीवन में खुशियों का बहार आ जाएगा.

By Priya Gupta | July 8, 2025 4:19 PM
an image

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक ऐसे अद्भुत संत थे, जिन्होंने अपने जीवन की सादगी, प्रेम और सेवा से लाखों लोगों के हृदय को छू लिया था. नीम करोली बाबा न बड़े-बड़े प्रवचन देते थे, न ही दिखावे में विश्वास रखते थे, लेकिन उनका हर एक कर्म, हर एक शब्द, लोगों को ईश्वर के साक्षात अनुभव की ओर प्रेरित करता था. उनकी साधना, करुणा और निस्वार्थ प्रेम आज भी जीवित हैं. नीम करोली बाबा मानते थे कि सच्ची भक्ति, प्रेम और पूर्ण समर्पण ही ईश्वर तक पहुंचने का सबसे सरल और श्रेष्ठ मार्ग है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल नीम करोली बाबा की तीन ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके जीवन के खुशियों का बहार आ जाएगा. 

नीम करोली बाबा की 3 बातें 

  • नीम करोली बाबा के अनुसार, सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपने हथेलियों के आगे वाले भाग को देखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. इसके अलावा, यह सफलता दिलाने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: हनुमान चालीसा के शक्ति से जीवन में आएगा चमत्कारी बदलाव, हर मुश्किल होगी आसान

  • ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 4 से 5:30 के बीच का समय बहुत ही पवित्र और एनर्जी से भरपूर माना जाता है, क्योंकि यह समय ध्यान और साधना के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है. नीम करोली बाबा के अनुसार, इस समय ध्यान लगाने से आत्मिक ज्ञान का द्वार खुलता है. साथ ही मानसिक शांति और पारिवारिक जीवन में भी संतुलन आता है.
  • नीम करोली बाबा का यह भी मानना था कि हमारे इष्ट देव हमारे जीवन की सभी परेशानियों और कठिनाइयों को दूर करने में मदद करते हैं. इसलिए दिन की शुरुआत उन्हें याद करके करनी चाहिए. सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद अपने इष्ट देव के सामने दीपक जलाकर और फिर मंत्र जाप तथा आरती का पाठ करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस साधना से जीवन की कई कठिनाइयां दूर हो जाती हैं, पितृ दोष का प्रभाव कम होता है और घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version