नीम करोली बाबा के दर्शन के बाद ये दो चीजें लाना न भूलें

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा आज भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद, उनकी ऊर्जा और उनके विचार आज भी लोगों के मन में जीवित हैं. ऐसे में माना जाता है कि उनके दर्शन करके कैंची धाम से कुछ चीजों को जरूर घर लाना चाहिए, क्योंकि ये चीजें बहुत ही शुभ मानी जाती हैं.

By Shashank Baranwal | April 27, 2025 10:57 AM
an image

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक ऐसे संत थे, जिनकी उपस्थिति ने लाखों लोगों के जीवन में अध्यात्म का दीप जलाया. वे केवल एक व्यक्ति नहीं, एक अनुभव थे. बाबा प्रेम, भक्ति और करुणा का जीता-जागता रूप थे. उनका हनुमान जी के प्रति अटूट प्रेम इतना प्रबल था कि भक्तों ने उन्हें हनुमान जी का साक्षात स्वरूप माना. उन्होंने अपने जीवन से यह सिखाया कि ईश्वर की ओर जाने का सबसे सच्चा मार्ग सेवा और निष्काम प्रेम है. उनका आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, जो कि कैंची धाम के नाम से जाना जाता है. यहां हजारों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. वे आज भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद, उनकी ऊर्जा और उनके विचार आज भी लोगों के मन में जीवित हैं. ऐसे में माना जाता है कि उनके दर्शन करके कैंची धाम से कुछ चीजों को जरूर घर लाना चाहिए, क्योंकि ये चीजें बहुत ही शुभ मानी जाती हैं.

घर में बना रहेगा सकारात्मक ऊर्जा

नीम करोली बाबा के कैंची धाम से मिला प्रसाद अत्यंत पावन और शुभ माना जाता है. यह केवल मिठाई नहीं, बल्कि बाबा का आशीर्वाद होता है. इसे घर लाकर सभी परिजनों को जरूर बांटना चाहिए. मान्यता है कि इस प्रसाद के सेवन से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और बाबा की कृपा सभी पर बनी रहती है.

यह भी पढ़ें- नीम करोली बाबा ने बताया ऐसा महामंत्र, जो बदल सकता है आपकी किस्मत

यह भी पढ़ें- कंबल नहीं, नीम करोली बाबा का साक्षात आशीर्वाद, घर में ऐसे करें प्रयोग

मिलेगा बाबा का आशीर्वाद

कैंची धाम के दर्शन के बाद वहां की पवित्र मिट्टी घर लाना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह मिट्टी सिर्फ धरती का एक अंश नहीं, बल्कि नीम करोली बाबा की कृपा और उपस्थिति की प्रतीक होती है. इसे घर के किसी पवित्र स्थान या पूजाघर में सम्मानपूर्वक रखना चाहिए. मान्यता है कि इस मिट्टी की उपस्थिति से घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख-शांति और बाबा का आशीर्वाद स्थायी रूप से बना रहता है.

यह भी पढ़ें- जीवन को बदलकर रख देंगे नीम करोली बाबा के ये 10 विचार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version