कैसे पहुंचे कैंची धाम? (How to reach Kainchi Dham)
नीम करोली बाबा का पावन आश्रम, कैंची धाम, नैनीताल के पास स्थित है. यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप कई रास्तों का चुनाव कर सकते हैं. आप बस या अपनी कार से नैनीताल तक पहुंच सकते हैं, और वहां से आगे का सफर के लिए लोकल टैक्सी या बस ले सकते हैं. अगर आप ट्रेन से जा रहें है, तो काठगोदाम रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है, जो कैंची धाम से लगभग 43 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते है, तो पंतनगर हवाई अड्डा सबसे नजदीक में होगा. जो कैंची धाम से लगभग 79 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के बाद आपको टैक्सी या बस आसानी से कैंची धाम पहुंचा सकता है.
कैंची धाम जाने का सही समय क्या है? (What is the right time to visit Kainchi Dham)
कैंची धाम जाने का सबसे सही समय गर्मी और ठंड का मौसम हैं. बरसात के समय यहां जाना सही नहीं है, क्योंकि भारी बारिश के कारण जाना खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: हनुमान चालीसा के शक्ति से जीवन में आएगा चमत्कारी बदलाव, हर मुश्किल होगी आसान
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: मनुष्य इन आदतों की वजह से रह जाता है पीछे, जिंदगी में कभी नहीं बढ़ पाता आगे
कैंची धाम में घूमने की जगह (Places to visit in kainchi dham)
हनुमान मंदिर, कैंची धाम (Hanuman Temple, Kainchi Dham)
अगर आप कैंची धाम घूमने को जा रहें है, तो हनुमान मंदिर के दर्शन जरूर करें. यहां जाकर आपके मन को शांति और सुख महसूस होगा. खासकर, आपको इस मंदिर में और भी देवी-देवताओं के दर्शन करने को मिलेंगे. तो अपने कैंची धाम यात्रा को और खास बनाने के लिए इस मंदिर का दर्शन जरूर करें.
शिप्रा नदी, कैंची धाम (Shipra River, Kainchi Dham)
कैंची धाम के नजदीक आपको एक बहती नदी देखने को मिलेगी, इस नदी के किनारे बैठकर सुनहरा नजारा देखने से दिल को बहुत सुकून मिलता है. ये नदी इतनी शांत है कि यहां जो भी बैठता है उसे स्वर्ग जैसा महसूस होता है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.