Neem Karoli Baba: भगवान की मर्जी को समझने में माया बनती है बाधा – नीम करोली बाबा

Neem Karoli Baba ने कहा कि सब कुछ भगवान की मर्जी से होता है, लेकिन माया हमें यह सच्चाई समझने नहीं देती.

By Pratishtha Pawar | May 6, 2025 7:38 AM
an image

Neem Karoli Baba: हिंदू संत नीम करोली बाबा को उनकी गूढ़ शिक्षाओं और सरलता भरे जीवन के लिए जाना जाता है. उन्होंने जीवन और ईश्वर के रहस्यों को सहज भाषा में समझाया. उनकी एक प्रसिद्ध बात है—”सब कुछ भगवान की मर्जी से होता है, लेकिन माया आपको यह जानने नहीं देती.” इस विचार में जीवन का गूढ़ सत्य छुपा है, जिसमें आत्मज्ञान, भक्ति और माया के प्रभाव की झलक मिलती है.

Neem Karoli Baba Quotes: माया के भ्रम से निकलकर ही मिलता है आत्मज्ञान

नीम करोली बाबा की शिक्षाओं में ईश्वर की सर्वोच्चता और माया (Illusion of Maya) के भ्रम का विशेष उल्लेख मिलता है. उन्होंने कहा था कि-

“सब कुछ भगवान की इच्छा से होता है, लेकिन माया आपको यह महसूस नहीं होने देती.” यह वाक्य हमारे जीवन के हर पहलू को एक नए दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रेरित करता है.

Neem Karoli Baba Philosophy: जब हटता है माया का पर्दा, तभी मिलता है ईश्वर का साक्षात्कार

बाबा ने कहा कि भगवान ने हमें आंखें, कान, नाक और मुख जैसे इंद्रियां दी हैं, लेकिन इसके साथ ही बुद्धि भी दी है ताकि हम इन इंद्रियों का सही उपयोग कर ईश्वर की ओर अग्रसर हो सकें. इंद्रियां अक्सर हमें भौतिक जगत की ओर खींचती हैं, जबकि बुद्धि का उपयोग करके हम माया के परे जाकर आत्मा और परमात्मा के बीच के संबंध को समझ सकते हैं.

नीम करोली बाबा मानते थे कि माया ही वह पर्दा है जो सत्य को छुपा लेती है. यही माया हमें भ्रमित करती है, लालच, मोह और अहंकार में उलझाकर ईश्वर से दूर कर देती है. लेकिन जिसने इस माया को पहचान लिया, वही जीवन में सच्चे अर्थों में ईश्वर को पा सकता है.

उनकी यह बात आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो आध्यात्मिक मार्ग पर चल रहे हैं. बाबा की शिक्षाएं बताती हैं कि केवल भक्ति या पूजा ही नहीं, बल्कि सही ज्ञान और विवेक से भी हम ईश्वर के करीब जा सकते हैं.

Also Read: Neem Karoli Baba: सच्चा संत कभी नहीं लेता धन

Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की राय लेने से पहले खुद से पूछो – क्या मुझे मैं पसंद हूं?

Also Read: Chanakya Niti: मूर्ख से बहस करना चेहरे पर बैठे मच्छर को मारने जैसा है- मच्छर मरे या न मरे आपको एक चांटा जरूर लग जाता है

Also Read: Sadhguru Relationship Advice: कैसे जानें कि कोई इंसान आपके लिए सही है या नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version