Neem Karoli Baba: ईश्वर में सच्चा विश्वास है तो पैसे से मोह कैसा?

Neem Karoli Baba: भक्ति और आस्था से ही जीवन में सच्चा सुख मिलता है, ना कि धन से. पढ़ें नीम करौली बाबा का प्रसिद्ध संदेश जो आज भी लाखों लोगों को राह दिखा रहा है.

By Pratishtha Pawar | May 15, 2025 12:32 PM
an image

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा भारत के महान संतों में से एक थे, जिनके विचार आज भी लाखों लोगों के जीवन को दिशा देते हैं. उनका एक प्रसिद्ध कथन है- “पैसे से चिपकाव ईश्वर में विश्वास की कमी को दर्शाता है.” यह कथन भौतिक सुखों से परे जाकर एक आध्यात्मिक सच्चाई को उजागर करता है.

Neem Karoli Baba Quotes on Money Attachment: नीम करौली बाबा विचार

पैसे के पीछे भागना आत्मिक दुर्बलता की निशानी है – नीम करौली बाबा

पैसे से चिपकाव ईश्वर में विश्वास की कमी को दर्शाता है– नीम करौली बाबा

Clinging to money is a lack of faith in God.

– Neem Karoli Baba

आज के दौर में जहां धन-संपत्ति को ही सफलता का पैमाना मान लिया गया है, वहां नीम करौली बाबा का यह विचार लोगों को आत्मनिरीक्षण का अवसर देता है.

  • बाबा के अनुसार धन से अत्यधिक लगाव हमें ईश्वर से दूर करता है.
  • विश्वास और भक्ति रखने वाले व्यक्ति को कभी भी पैसे के लिए चिंतित नहीं होना चाहिए.
  • भौतिक चीजों के पीछे भागने से जीवन में शांति नहीं मिलती.
  • सेवा, प्रेम और विश्वास ही असली पूंजी है.

Neem Karoli Baba: इन लोगों को नहीं होती कभी धन की कमी

नीम करौली बाबा ने हमेशा अपने अनुयायियों को यही सिखाया कि ईश्वर पर संपूर्ण विश्वास रखो, वह तुम्हारे जीवन की हर आवश्यकता का ध्यान स्वयं रखेंगे. उन्होंने कई बार उदाहरण देकर यह समझाया कि जब हम पूरी श्रद्धा से ईश्वर को अपनाते हैं, तब डर, लालच और असुरक्षा अपने आप दूर हो जाते हैं.


जब हम धन से ऊपर उठकर विश्वास और भक्ति की ओर बढ़ते हैं, तब ही जीवन में सच्चा सुख और शांति प्राप्त होती है. नीम करौली बाबा का यह संदेश आज की पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रासंगिक है.

Also Read: Neem Karoli Baba: Attachment ही आत्मबोध में सबसे बड़ी रुकावट है जानें इससे कैसे रहें दूर

Also Read: Neem Karoli Baba: ईर्ष्या करने वालों की बातों को दिल पर न लें इस तरह दे जवाब

Also Read: Neem Karoli Baba: सब एक हैं – सबमें वही भगवान हैं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version