Neem Karoli Baba: कैंची धाम से लौटते वक्त इन चीजों को लाना न भूलें, बरसेगी नीम करोली बाबा की कृपा

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में अगर आप भी कैंची धाम जा रहें है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में यहां से कुछ चीजें लाने के बारे में बताने जा रहें, जिसे बहुत शुभ माना जाता है.

By Priya Gupta | May 31, 2025 10:56 AM
an image

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा भारत के एक महान संत और आध्यात्मिक गुरु थे, जिनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों के जीवन को दिशा देती हैं. नीम करोली बाबा का प्रसिद्ध आश्रम ‘कैंची धाम’ उत्तराखंड के नैनीताल जिले की सुंदर वादियों में स्थित है, जो आज श्रद्धा और शांति का बहुत अच्छा केंद्र बन चुका है. हर वर्ष कैंची धाम में लाखों भक्त आते हैं और नीम करोली बाबा की कृपा से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और सकारात्मकता प्राप्त करते हैं. ऐसे में अगर आप कैंची धाम की यात्रा पर निकलने वाले हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है. आज हम आपको बताएंगे कि कैंची धाम से लौटते समय वहां से क्या-क्या पवित्र और यादगार चीजें जरूर साथ लाना चाहिए. 

कैंची धाम से नीम करोली बाबा की तस्वीर 

नीम करोली बाबा की तस्वीर कैंची धाम से लाने में घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता के अनुसार, नीम करोली बाबा की तस्वीर जहां होती है, वहां हमेशा सुख-शांति और धन की कमी नहीं होती हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: आर्थिक तंगी से हो गए हैं परेशान, तो याद रखें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें

नीम करोली बाबा को चढ़ाया गया कंबल 

अगर आप कैंची धाम जा रहें है, तो वहां से नीम करोली बाबा के चढ़ाएं हुए कंबल जरूर लाएं. ये कंबल बहुत चमत्कारी माना जाता है. माना जाता है कि उस कंबल में बाबा का आशीर्वाद रहता है, जो भी भक्त उस कंबल को अपने पास रखता है उसे कभी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है. 

नीम करोली बाबा के आश्रम का प्रसाद 

नीम करोली बाबा के आश्रम का प्रसाद बहुत पवित्र होता है. मना जाता है कि इसमें नीम करोली बाबा का आशीर्वाद होता है. कैंची धाम से प्रसाद लाने से न सिर्फ आपकी यात्रा पूर्ण होती है, बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और बदलाव भी आते हैं. 

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version