Neem Karoli Baba: क्यों है कैंची धाम की मिट्टी चमत्कारी? जहां पूरी होती है मन की मुराद
Neem Karoli Baba: आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम से मिट्टी लाने से जुड़ी बातों के बारे में बताएंगे, जिससे आपका जीवन बदल सकता है.
By Priya Gupta | June 4, 2025 3:02 PM
Neem Karoli Baba: 20वीं सदी के महान संतों में गिने जाने वाले नीम करोली बाबा को हनुमान जी का परम भक्त माना जाता है. कई भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित नीम करोली बाबा का आश्रम कैंची धाम, आज पूरे विश्वभर में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है. यहां देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से कई भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. कैंची धाम की आध्यात्मिक ऊर्जा ने कई दिग्गज हस्तियों को भी आकर्षित था. वे हमेशा दूसरों की सहायता करने, जरूरतमंदों की सेवा करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते थे. जिनमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स जैसे नाम प्रमुख हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कैंची धाम से घर पर मिट्टी लाने से क्या होता है?
घर में शांति का प्रवेश
नीम करोली बाबा का आश्रम कैंची धाम में हैं, जो कि उनकी तपस्या का स्थल माना जाता है. इसलिए नीम करोली बाबा के धाम से मिट्टी लाने से घर पर सुख-शांति और वैभव का वास होता है. इसके अलावा, ये मिट्टी इतनी पवित्र होती है कि इसे घर पर रखने से परिवार के हर सदस्य का बिगड़ा हुआ काम बन जाता है.
धार्मिक स्थानों की मिट्टी घर पर लाने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती हैं. मान्यता के अनुसार, ये बुरी नजर और तंत्र-मंत्र से मुक्ति दिलाने में मदद करती हैं.
नीम करोली बाबा का आशीर्वाद बना रहता है
नीम करोली बाबा के आश्रम की मिट्टी बहुत पवित्र और शुद्ध होती हैं. इसमें नीम करोली बाबा का आशीर्वाद रहता है, जो आपके जीवन में चल रही हर दुख और दुविधा को खत्म करने में मदद करता है.