Neem Karoli Baba: सुख-दुख की राह में जब टूटने लगे हौसले, तो याद करें नीम करोली बाबा ये बातें
Neem Karoli Baba: आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम करोली बाबा की कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहें है, जो हर मनुष्य को अपने जीवन में जरूर लागू करना चाहिए, क्योंकि इससे वे सफलता के शिखर को छू सकते हैं.
By Priya Gupta | May 8, 2025 11:36 AM
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक अद्वितीय संत थे, जिनकी पहचान केवल उनके शरीर तक सीमित नहीं थी, बल्कि वे एक जीवित आध्यात्मिक ऊर्जा के रूप में पूजे जाते थे. उनका जीवन प्रेम, सेवा और भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रतीक था. कई भक्त उन्हें भगवान हनुमान का अवतार मानते थे, क्योंकि उनका समर्पण और तप का स्तर अत्यधिक ऊंचा था. उत्तराखंड स्थित कैंची धाम आश्रम, जहां बाबा ने वर्षों तक साधना की, आज भी वहां एक ऐसा स्थान है जहां लोग भक्ति और आत्मिक शांति का अनुभव करते हैं. जब लोग अपने जीवन की कठिनाइयों से जूझते हुए निराश हो जाते हैं और भाग्य को कोसने लगते हैं, तब नीम करोली बाबा की कुछ गहरी शिक्षाएं उन्हें आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टि प्रदान कर सकती हैं.
नीम करोली बाबा की बातें (Sayings of Neem Karoli Baba)
नीम करोली बाबा कहते थे कि जीवन में जो कुछ भी चल रहा है, हो रहा है या होने वाला है वो सिर्फ भगवान की इच्छा से होता है. कभी भी किसी को ये नहीं सोचना चाहिए कि ऐसा हमारे साथ ही क्यों होता है. हर मनुष्य के जीवन में जो कुछ भी चल रहा होता है, वह भगवान की मर्जी से होता है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, सबके जीवन में सुख और दुख आते जाते रहते हैं. ऐसे में कभी किसी को ये नहीं सोचना चाहिए कि हमारे जीवन में आगे क्या होगा. हर मनुष्य को चिंता छोड़ अपने वर्तमान के बारे सोचना चाहिए. इसके अलावा, बीती बातों को छोड़ जो व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ता है वो सफलता की शिखर को प्राप्त कर लेता है.
नीम करोली बाबा का कहना था कि हर व्यक्ति को अपने जीवन की सारी मुश्किलें और विपत्ति को ईश्वर के चरणों में छोड़ कर आगे के बारे में सोचना चाहिए. एक ही बातों को बार-बार सोचकर अपने मन को विचलित नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपका ही नुकसान होता है.