Neer Dosa Recipe: घर पर आसानी से तैयार करें हल्का, मुलायम और स्वाद से भरपूर नीर डोसा

Neer Dosa Recipe: डोसा तो आपने कई बार खाया होगा पर क्या आप नीर डोसा के बारे में जानते हैं? नीर डोसा को आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. ये डोसा थोड़ा पतला और सॉफ्ट होता है. सुबह के समय में आप इसे आसानी से बना सकते हैं. नीर डोसा का सेवन आप लंच में भी कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | May 9, 2025 9:59 AM
feature

Neer Dosa Recipe: ब्रेक्फास्ट में अगर आप को कुछ अलग और हल्का खाने का मन है तो आप नीर डोसा की रेसिपी को बना सकते हैं. नीर डोसा दक्षिण भारत में खासकर बनाया जाता है और ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इस डोसा को आप आसानी से बना सकते हैं और इसका सेवन आप नाश्ते या फिर लंच में भी कर सकते हैं. नीर डोसा को बनाने के लिए बहुत ही कम चीजों की जरूरत पड़ती है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं नीर डोसा बनाने की विधि के बारे में. 

नीर डोसा बनाने के लिए सामग्री 

  • चावल- 1 कप 
  • नमक- स्वादानुसार  
  • पानी 
  • तेल 

यह भी पढ़ें: Veg Chilla Recipe: सुबह की हेल्दी शुरुआत, बनाएं मिक्स वेज चीला आसान तरीके से

यह भी पढ़ें: Leftover Rice Recipe: रेस्टोरेंट जैसा तीखा स्वाद बचे हुए चावल से, घर में सिर्फ 15 मिनट में

नीर डोसा बनाने कि विधि 

  • नीर डोसा आसानी से बन जाता है अगर आपके पास बैटर रेडी है. आप इसे सुबह के नाश्ते में ले सकते हैं. इसको बनाने के लिए आपको बहुत ही कम चीजों की जरूरत है. सबसे पहले आप चावल को धो कर साफ कर लें. चावल को आप दो तीन बार धो लें. अब चावल को कुछ घंटों के लिए भिगो दें. 
  • अब चावल को मिक्सी में पीस लें. इसमें आप नमक को डालकर फाइन पेस्ट बना लें. चावल के बैटर को आप पतला रखें. थोड़ी देर के लिए बैटर को रेस्ट करने के लिए रख दें.
  • अब आप एक तवे को गर्म करें और इसमें तेल का डालें. अब एक चम्मच की मदद से बैटर को फैला दें. बैटर को पतला ही रखें. अगर बैटर गाढ़ा है तो आप इसमें थोड़ा सा पानी को मिक्स कर दें. तवे को घुमाते हुए आप बैटर को स्प्रेड कर दें. अच्छे से पक जाने पर आप इसे उतार लें.
  • अब बचे हुए बैटर से आप डोसा को तैयार कर लें. इसको आप नारियल या फिर टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें. आप इसको सब्जी के साथ भी सेवन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Kurkuri Bhindi: हर बाइट में क्रंच, भिंडी को तैयार करें कुरकुरी और क्रिस्पी स्टाइल में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version