Nenua Ki Chutney: चावल या रोटी के साथ अगर आप कुछ नया और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो नेनुआ (तुरई) की चटनी आपके लिए बेस्ट है. ये चटनी न सिर्फ खाने में टेस्टी होती हैं, बल्कि पाचन के लिए भी फायदेमंद हैं. इसकी खासियत यह है कि इसे आप बहुत ही कम मसालों और आसान विधि से गैस पर पकाकर तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से नेनुआ की चटनी बनाने की रेसिपी.
संबंधित खबर
और खबरें