टेस्टी डिश करें प्रिपेयर
अगर आप घर पर अपनी फैमली और फ़्रेंड्स के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं तो एक अच्छा मेन्यू जरूर तैयार करें. मोमोज, हनी चिली पोटैटो, पनीर बॉल्स, चिकन पॉपकॉर्न, स्प्रिंग रोल, चॉकलेट रम बॉल्स, ब्राउनीज जैसी रेसिपी घर पर तैयार कर न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
घर पर मूवी का लें मजा
न्यू ईयर की शाम आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर पर मूवी देखने की प्लैनिंग कर सकते हैं. इससे आप अपने परिवार के साथ न्यू ईयर पर एक क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर सकेंगे.
इंडोर गेम्स का करें प्लान
अपने बच्चों, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इनडोर गेम प्लान करके पार्टी को यादगार बना सकते हैं. इंडोर गेम्स बेहद ही चिलचस्प होते हैं. यह नए साल का स्वागत करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.जीतने वाले के लिए सरप्राइज गिफ्ट रखना न भूलें ताकि लोगों का एक्ससाइटमेंट लेवल बना रहे.
परिवार और दोस्तों संग जाएं लॉन्ग ड्राइव पर
नए साल का जश्न तो हर जगह देखने को मिलता ही है. आप अपने करीबियों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान कर सकते हैं. लॉन्ग ड्राइव की मस्ती अलग ही मजा देती है. फैमिली या दोस्तों संग प्लान करके घर से थोड़ी दूर किसी होटल या रेस्टोरेंट पर जाकर नया साल मना सकते हैं.
ग्रुप डांस से बढ़ाएं पार्टी की शोभा
कोई भी पार्टी डांस के बिना अधूरी सी लगती है. अपने न्यू ईयर पार्टी को शानदार बनाने के लिए धमाकेदार डांस और अच्छे म्यूजिक का प्रबंध जरूर करें. आप अपने मेहमानों के हिसाब से पार्टी प्ले सॉग्स की लिस्ट भी तैयार कर सकते हैं. ध्यान रखें जहां डांस करें वहां का फर्नीचर ऐसा अरेंज करें कि सबको खुलकर डांस करने का मौका मिल सके. इस तरह सभी एक साथ एंजॉय कर पाएंगे.
Also Read: आपके Pinky Finger की लंबाई आपके बारे में क्या कहती है ? स्वभाव और लक्षण जानिए
रिटर्न गिफ्ट अरेंज करना न भूलें
अपनी न्यू ईयर पार्टी में चार चांद लगाने के लिए मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट्स का जुगाड़ करना ना भूलें. इससे आपके मेहमान खुशी-खुशी घर वापिस जाएंगे और आप वाहवाही बटोर सकेंगे.
स्टोरी- जाह्नवी प्रियदर्शिनी