New Year 2023, Picnic Spots Ranchi, Jharkhand: नये साल 2023 की शुरुआत होने ही वाली है. नव वर्ष हमेशा एक नई आशा की किरण लेकर आता है. पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है. न्यू ईयर कहां और कैसे सेलिब्रेट करना है और झारखंड में युवाओं के फेवरेट पिकनिक स्पॉट कौन-कौन से हैं यहां देखें.
नेतरहाट
नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक पर्यटन स्थल है जिसे लोकप्रिय रूप से छोटानागपुर की रानी के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि नेतरहाट मुख्य रूप से अपने सबसे अच्छे सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य के लिए जाना जाता है. नेतरहाट छोटानागपुर पठार का उच्चतम बिंदु है. नेतरहाट में आप ऊंचाई पर खड़े होकर दूर तक फैली हरियाली को देख सकते हैं और ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं. युवाओं का फेवरेट होने के साथ ही यह बेस्ट फैमिली पिकनिक स्पॉट भी है.
हुंडरू जलप्रपात
हुंडरू जलप्रपात झारखंड का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात है. यह सुंदर झरना रांची पुरलिया मार्ग पर स्थित है. यह रांची के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. हुंडरू जलप्रपात के आधार पर, एक पूल है, जो एक स्नान स्थल और एक पिकनिक स्थान के रूप में पॉपुलर है. इतनी बड़ी ऊंचाई से गिरने वाले पानी का शानदार दृश्य लंबे समय से लोगों को अपील कर रहा है.
सीता फॉल
सीता फॉल राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.पहाड़ और जंगल से घिरा यह फॉल मशहूर पर्टयक स्थलों मे शुमार है. ऐसी मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहां कुछ दिन ठहरे थे.
ब्लू पोंड
ब्लू पोंड रांची जिले से 20 किलोमीटर दूर बालसीरिंग नामक स्थान पर स्थित है. यह मानव निर्मित पत्थर का एक छोटा सा खदान है जिसका पानी काफी नीला है और इसी कारण यह ब्लू पोंड नाम से प्रसिद्ध है. इसकी यह विशिष्टता ही इसे आकर्षण का केंद्र बनाती है. हर साल यहां पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलता है.
जोन्हा फॉल
जोन्हा फॉल रांची से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह गौतमधारा फॉल के नाम से भी जाना जाता है. यह परिवार के साथ पिकनिक मनाने का एक उपयुक्त स्थान है. यहां अपनों के संग मिलकर आप खाना बना सकते हैं और ऊंचाई से गिरते हुए झरने का लुफ्त उठाकर अपने पिकनिक को रोमांचक बना सकते हैं.
दशम फॉल
दशम फॉल रांची से 40 किमी दूर रांची-टाटा मार्ग पर तैमारा गांव के पास है. यहां कांची नदी 144 फीट की ऊंचाई से गिरती है. यह झरना खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वह जलप्रपात की धारा में नहाएं नहीं, या नहाते वक्त खास सावधानी बरतें. कई बार दुर्घटना की खबरें यहां से आई हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि पिकनिक मनाते वक्त यहां सतर्कता जरूर बरतें.
पतरातू घाटी
झारखंड के रामगढ़ जिले मे स्थित जंगलों मे बसी यह खूबसूरत पतरातू घाटी एक टूरिस्ट अट्रैक्शन पॉइंट है. झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू, एक खूबसूरत घाटी है, जो अपने मनमोहक वातावरण, पहाड़ी सौंदर्य और बांध के लिए जाना जाता है. वीकेंड और न्यू ईयर पर घूमने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ आ सकते हैं. यह पहाड़ी स्थल हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है, जिसे घुमावदार सड़कें आकर्षक बनाने का काम करती हैं.
धुर्वा डैम
राजधानी रांची में स्थित धुर्वा डैम हमेशा से ही एक अच्छा पिकनिक स्पॉट माना गया है. हर साल न्यू ईयर पर यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक खूबसूरती ही इस स्थान को इतना मशहूर बनाती है कि लोग खास तौर पर युवा खुद को यहां आने से रोक नहीं पाते.
Also Read: अपने घर पर ऐसे प्लान करें न्यू ईयर पार्टी, यहां है बेस्ट सेलिब्रेशन आइडिया
गेतलसूद डैम
गेतलसूद डैम ओरमांझी, रांची में स्थित एक खूबसूरत डैम है जो युवाओं की पसंदीदा पिकनिक स्पॉट भी है. यह रांची से करीब 35 और रामगढ़ से 30 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से रांची के लोगों की पानी की जरूरतें भी पूरी होती हैं. यह रांची और रामगढ़ के लोगों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.
जाह्नवी प्रियदर्शिनी
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई