New Year Breakfast Recipe: नया साल आ चुका है, और इसे खास बनाने के लिए जरूरी है कि उसकी शुरुआत भी कुछ खास हो, अगर आप सोच रहे हैं कि इस नए साल की पहली सुबह को कैसे अलग और टेस्टी बनाएं, तो तंदूरी चाय एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है, यह चाय न केवल एक नया फ्लेवर देती है, बल्कि इसका तरीका भी बिल्कुल अलग है, तो चलिए जानते हैं तंदूरी चाय बनाने की आसान विधि:-
– सामग्री
1 कप पानी
1 कप दूध
1 टीस्पून चाय पत्तियां
1/2 टीस्पून अदरक का पेस्ट
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
1-2 टेबलस्पून चीनी (स्वाद अनुसार)
1 तंदूरी कप (यह तंदूरी चाय की खासियत है)
1 टेबलस्पून घी (चाय को तंदूरी फ्लेवर देने के लिए)
Also read : New Year Party Ideas : ये 5 जोरदार अंदाज में वेलकम करें 2025 का, जानिए
– तंदूरी कप को तैयारी करें
सबसे पहले तंदूरी कप लें और उसमें घी लगाकर अच्छे से चुपड़ लें, इसके बाद, तंदूरी कप को गर्म तंदूर में या ओवन में कुछ मिनट के लिए गरम होने के लिए रखें, तंदूरी कप के गरम होते ही उसमें एक अलग सा खुशबू और फ्लेवर आने लगेगा, जो चाय को और भी खास बना देगा.
– चाय बनाने की विधि
अब एक पैन में पानी और दूध डालकर उबालने के लिए रखें, उसमें चाय पत्तियां, अदरक का पेस्ट, और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से उबालें, जब यह उबाल जाए, तो इसमें चीनी डालकर फिर से उबालें, अब ध्यान रखें कि चाय का स्वाद ज्यादा गाढ़ा हो जाए.
– तंदूरी चाय में डालें
अब तंदूरी कप को ओवन या तंदूर से निकालें और उसमें तैयार की गई चाय को डालें, चाय डालते ही तंदूरी कप से एक शानदार धुंआ निकलने लगेगा, जो चाय को एक अद्भुत स्वाद देगा.
Also read : New Year Celebration Ideas : न्यू ईयर पार्टी को करें सेलिब्रेट ये 5 शानदार अंदाज मे
– सर्व और आनंद लें
तंदूरी चाय तैयार है, अब इसे गर्मागर्म सर्व करें और इस नए साल की पहली सुबह को खास बनाएं, आप इसे ब्रेड, परांठे या बिस्कुट के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं, तंदूरी चाय का नया स्वाद निश्चित ही आपके परिवार और दोस्तों को हैरान कर देगा और एक यादगार अनुभव बना देगा.
Also read : New Year 2025 Recipe: नए साल पर फैमिली-फ्रेंड्स के साथ शाही पनीर का उठाएं मजा, जानें विधि
Also read : New Year 2025 Shayari: ये 10 सुंदर शायरीयां भेजें अपनी फैमिली और फ्रेन्डस को
तंदूरी चाय, एक नई और शानदार चाय बनाने की विधि है जो आपको और आपके परिवार को नए साल की पहली सुबह में ताजगी और खुशियों का अहसास कराएगी, इस चाय को ट्राई करके अपने नए साल को और भी खास बनाएं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई