Nimbu Pudina Sharbat Recipe: नींबू और पुदीने से बनाएं रिफ्रेशिंग ड्रिंक, जानें आसान रेसिपी

Nimbu Pudina Sharbat Recipe: क्या आप ऐसी ड्रिंक की तलाश में हैं, जो बॉडी को फ्रेश और हाइड्रेट रखें? तो आज हम आपको इस लेख में नींबू और पुदीने से रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Priya Gupta | July 23, 2025 2:53 PM
an image

Nimbu Pudina Sharbat Recipe: नींबू और पुदीने से बना शरबत शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है, ये न सिर्फ प्यास बुझाता है बल्कि बॉडी को ठंडक और एनर्जी देने में भी बहुत मदद करता है. साथ ही, ये शरबत शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने, पाचन सुधारने और लंबे समय के लिए डिटॉक्स भी रखता है. इसके अलावा, इसमें पाए जाने वाले विटामिन C, इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद और वजन घटाने वालों के लिए बेस्ट ड्रिंक है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने के बारे में. 

नींबू पुदीना शरबत बनाने के लिए सामग्री 

  • ताजा पुदीने की पत्तियां – 1 कप
  • नींबू – 2-3 
  • चीनी – स्वादानुसार 
  • काला नमक – आधा छोटा चम्मच
  • भुना जीरा पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • सादा नमक – 1 चुटकी
  • ठंडा पानी – 2-3 गिलास
  • बर्फ के टुकड़े – आवश्यकतानुसार

यह भी पढ़ें: Chhach Recipe: गर्मी को कहें बाय-बाय, शरीर को हाइड्रेट और कूल रखने के लिए बनाए ये सुपरड्रिंक 

यह भी पढ़ें: GUAVA CHUTNEY RECIPE: ऐसे बनाएं स्वाद से भरपूर और सेहत के लिए फायदेमंद अमरूद की चटनी

नींबू पुदीना शरबत बनाने की विधि

  • शरबत बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छे से धोकर छान लें. 
  • अब एक मिक्सर जार में पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस, चीनी, काला नमक, सादा नमक और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें. इस पेस्ट को अच्छे से छान लें, जिससे इसके रेशे और मोटे टुकड़े हट जाएं.
  • छने हुए पेस्ट में ठंडा पानी और भुना जीरा पाउडर मिलाएं, फिर इसको गिलास में सर्व करने से पहले बर्फ के टुकड़े डालें. 
  • शरबत को सजाने के लिए पुदीने की पत्तियों या नींबू की स्लाइस डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Sattu Benefits: हर दिन पिए एक गिलास सत्तू, ना होगी कोई कमजोरी, ना ही थकावट

यह भी पढ़ें: Dry Fruits Smoothie: एनर्जी से भरपूर हर सुबह के लिए ट्राई करें ये ड्राई फ्रूट्स स्मूदी

यह भी पढ़ें- Pineapple Raita: अनानास से बनाएं कुछ हटकर, ट्राई करें ये पाइनएप्पल रायता की रेसिपी 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version