Nipah Virus: देश के कई हिस्सों में पैर फैला रहा निपाह वायरस, जानें इससे बचने का तरीका
Nipah Virus Protection: देश के कई हिस्सों में इस समय निपाह वायरस काफी तेजी से फ़ैल रहा है. यह एक काफी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है जिससे हमें खुद को सुरक्षित रखना काफी जरुरी है.
By Saurabh Poddar | July 23, 2024 7:30 PM
Nipah Virus: निपाह वायरस एक काफी जानलेवा बीमारी है जिसके मामले देश के कई हिस्सों में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. यह एक ऐसी बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक ऐसी बीमारी है जो एक संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ इंसान तक फैल सकती है. हाल ही के दिनों में इस बीमारी की वजह से किशोरों की मौत होने की खबरें सामने आने लगी हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको निपाह वायरस के लक्षण और उसके बचाव के तरीके बताने वाले हैं ताकि आप और आपका परिवार इस घातक बीमारी से सुरक्षित रह सके.
निपाह वायरस के लक्षण
इस बीमारी के कुछ सामान्य लक्षणों की बात करे तो वे इस प्रकार हैं:
-सिरदर्द -तेज बुखार -उल्टी और दस्त -खांसी -कमजोरी और थकान -मसल्स में दर्द और ऐंठन
इस बीमारी के कुछ गंभीर लक्षणों की बात करे तो वे इस प्रकार हैं:
-ब्रेन में सूजन -सांस लेने में दिक्कत -मेंटल हेल्थ पर असर
-अगर आप निपाह वायरस से बचना चाहते हैं तो ऐसे में आपको साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको हर कुछ देर में अपने हाथों को धोते रहना चाहिए खासकर खाना खाने से पहले. -हमने आपको पहले भी बताया कि यह घातक वायरस संक्रमित व्यक्ति के सीधे सम्पर्क में आपने से भी फैलता है. इस वजह से आपको संक्रमित लोगों से जरूरी दूरी बनाकर रखनी चाहिए. -अगर आपके घर पर कोई बीमार है तो ऐसे में उसकी देखभाल के लिए जरूरी सुरक्षा डिवाइसेज का इस्तेमाल करना न भूलें. -सूअर और चमगादड़ जैसे जानवरों से दूरी बनाकर रखें. -अगर आप चाहते हैं कि आप इस घातक संक्रमण का शिकार न हो तो ऐसे में साफ पानी हे पीएं और उसी का बाकी कामों के लिए भी इस्तेमाल करें. -सब्जियों और फलों का सेवन करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धो लें. -अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के आसपास जाने वाले हैं तो ऐसे में मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.