Nitanshi Goel Beauty Secret: नीतांशी गोयल ने खोला ब्यूटी सीक्रेट, वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये देसी रेमेडी

Nitanshi Goel Beauty Secret: आइए जानते हैं नीतांशी गोयल की ग्लोइंग स्किन का ये नेचुरल और असरदार राज.

By Shubhra Laxmi | June 14, 2025 1:30 PM
an image

Nitanshi Goel Beauty Secret: लापता लेडीज की फेमस एक्ट्रेस नीतांशी गोयल अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी नेचुरल ब्यूटी और ग्लोइंग स्किन के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं. हर कोई यही जानना चाहता है कि नीतांशी आखिर ऐसा क्या करती हैं जिससे उनकी स्किन इतनी फ्रेश और खूबसूरत दिखती है. ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी चमकती स्किन का सीक्रेट फैंस के साथ शेयर किया है. खास बात ये है कि उनका ब्यूटी फॉर्मूला किसी महंगे प्रोडक्ट का नहीं, बल्कि एक सिंपल देसी रेमेडी का है. तो आइए जानते हैं नीतांशी गोयल की ग्लोइंग स्किन का ये नेचुरल और असरदार राज.

नीतांशी गोयल ने बताई होम रेमेडी | Nitaanshi Goel Beauty Secret

एक इंटरव्यू में नीतांशी गोयल ने बताया कि वह अपनी खूबसूरती के लिए एक खास होम रेमेडी फॉलो करती हैं. इसमें वह एक टमाटर के टुकड़े पर शुगर क्यूब लगाकर उसे चेहरे पर धीरे-धीरे रब करती हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक यह नुस्खा स्किन को साफ, फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में बहुत मदद करता है.

योगा से पाती हैं फिटनेस और स्किन ग्लो | Yoga for Skin Glow

नीतांशी ने बताया कि वह अपनी फिटनेस और स्किन हेल्थ के लिए डेली योगा करती हैं. उनका मानना है कि योगा न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि स्किन को भी नेचुरल ग्लो देता है. उन्होंने कहा कि चाहे उनका शेड्यूल कितना भी बिजी हो, लेकिन वह योगा के लिए कुछ समय जरूर निकालती हैं.

ग्लोइंग स्किन के लिए हेल्दी ड्रिंक | Secret Drink for Glowing Skin

नीतांशी गोयल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक खास ड्रिंक का जिक्र किया है, जिसे वह अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए रोज पीती हैं. इस ड्रिंक को बनाने के लिए वह 1 खीरा, 1 गाजर, और 1 टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटती हैं. फिर इसमें 1 कप अनार के दाने और नींबू का रस मिलाकर उसे मिक्सर में ब्लेंड कर लेती हैं. एक्ट्रेस कहती है कि इस हेल्दी जूस को रोज पीने से स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है.

ये भी पढ़ें: Best Tips to Increase Followers: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 5 दमदार तरीके

ये भी पढ़ें: Skin Products For Pimples: पिंपल्स से परेशान हैं? जानिए कौन से स्किन प्रोडक्ट्स सही हैं आपके लिए

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version