नये जेन जेड के बच्चे और नया ट्रेंड
इंटरनेट पर हमेशा कुछ ना कुछ ट्रेंड करता रहता है. कभी बर्फ की बाल्टी से नहाना तो कभी कुछ और. हाल के दिनों में एक नए ट्रेंड ने पुरानी पीढ़ी के लोगों के दिमाग की घंटी बजा दी है जिसमें नये जेन जेड के बच्चे खास अंदाज में फोटो शेयर कर रहे हैं. हर जगह जेन ज़ेड के बच्चे इस ट्रेंड पर कूदते दिख रहे हैं, जिसमें टायसन फ्यूरी की बेटी वेनेजुएला भी शामिल है, जिसे एक पारिवारिक तस्वीर में अपना चेहरा ढंकते हुए देखा गया है
नाक को कवर करती तस्वीर
बॉक्सर टायसन फ्यूरी की पत्नी पेरिस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी भतीजी के बर्थ डे की एक तस्वीर साझा की. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार नाक को कवर करती तस्वीर पर घर के बड़ों ने जब फैमिली फोटो को बबार्द करने पर नाराजगी जताई तब ऐसा करने के जवाब से अधिक हैरानी हुई. माता- पिता चौंक गए कि आखिर ये बच्चे ऐसा क्यांे कर रहे हैं.
आखिर ये कैसे ट्रेंड बन गया
पारिवारिक तस्वीरों में किसी बच्चे की ऐसी हरकत वाकई गुस्सा दिलाने वाली लगेगी. आप सोचेंगे कि आखिर आजकल के बच्चों को हो क्या गया है लेकिन आखिरकार जब वहां भी वहीं जवाब मिले तब आप और चौंक जाएंगे कि आखिर ये कैसे ट्रेंड बन गया. अब इसका कारण बता दें कि इन बच्चों को कहना है कि अगर उनकी सहमति के बिना तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की जाएगी तो वे ऐसा ही करेंगे.
लोगों से चिढ़ाने से बचने का एक तरीका
आजकल के टीन एजर बच्चे ऑनलाइन एक्टिव रहते हैं और इन दिनों किसी को भी सोशन मीडिया पर रोस्ट भी खूब किया जा रहा है. ये अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की शर्मनाक तस्वीरें तलाशते हैं ताकि उन्हें रोस्ट किया जा सके. इस ट्रेड को लेकर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार टीनएजर बच्चों के चेहरे को ढंकना रोस्ट करने वाले लोगों से चिढ़ाने से बचने का एक तरीका है.
बिना सोचे समझे पोस्ट से बचना
माता-पिता के लिए उनके बच्चों की हर तस्वीर बड़ी खास होती है. जैसे उनके दांतों में लगे ब्रेसिज़ हो या पहला पिंपल. लेकिन आज के युवाओं की सोच काफी बदल गई है उनको लगता है कि ऑनलाइन सोशल सर्कल में ऐसे पोस्ट उनके खुद के ऑनलाइन सोशल ग्रुप में उनकी छवि को प्रभावित करते हैं. ऐसे बिना सोचे समझे पोस्ट से बचने के लिए टीन एजर नोज कवर कर रहे हैं.
मुँहासे निकलने की अवस्था
पेरेंटिंग विशेषज्ञ इसके पीछे किशोरों के मुँहासे निकलने को भी इस उभरती प्रवृत्ति की एक बड़ी वजह बता रहे हैं यह ऐसी उम्र होती है जहां किशोर खुद में निर्णय लेने की आजादी की तलाश करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर रोस्ट करने से बचने के लिए बच्चे इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं.
रोस्ट होेने से बचाना है और पैरेंट्स को खुश करना
सोशल मीडिया पर फोटो डालने से पहले आज कल के बच्चे कई सारे फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं सबसे सुंदर पोज और खूबसूरत दिखने वाली तस्वीरों को साझा करते हैं ताकि उसे खूब लाइक्स मिले . अब अगर रोस्ट होेने से बचाना है और पैरेंट्स को खुश करना है तो नोज कवर कर फोटो खिंचवा लेते हैं. इसलिए, नाक ढकने का ट्रेंड जेन जेड का फेवरेट ट्रेंड बन रहा है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई