Nose Ring Based On Face Shape: जानिए आपके चेहरे के लिए कौन सी नाक की नथ होगी परफेक्ट
Nose Ring Based On Face Shape: आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके चेहरे के हिसाब से कौन सी नथ आपको सबसे ज्यादा सूट करेगी.
By Shinki Singh | March 20, 2025 7:39 PM
Nose Ring Based On Face Shape: नाक की नथ केवल एक खूबसूरत ज्वेलरी नहीं है बल्कि यह आपके व्यक्तित्व को और निखारने का एक बेहतरीन तरीका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नथ का चुनाव आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करती है. सही नथ चुनने से न केवल आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ती है बल्कि यह आपकी खूबसुरती में भी चार चांद लगाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके चेहरे के हिसाब से कौन सी नथ आपको सबसे ज्यादा सूट करेगी.
गोल चेहरे के लिए: गोल चेहरे के लिए लंबी और पतली नथ बेहतरीन होती है. इससे चेहरे को लम्बा दिखाने में मदद मिलती है और चेहरा थोड़ी नुकीली सी आकर में नजर आता है.यह नथ आपके चेहरे की गोलाई को संतुलित करती है. सोने या चांदी की छोटी-छोटी नाक की बालियां किसी भी ड्रेस के साथ अच्छी लगेंगी.गोल चेहरे पर सर्पिल नाक का पुल भी अच्छा लगेगा.
अंडाकार चेहरे के लिए : ऐसे चेहरे पर हीरे या मोती के स्टड बहुत अच्छे लगेंगे. आप नाक में पिन और क्लिप भी पहन सकते हैं. ऐसे में सोने की नथ या पत्थर वाली नथ भी एक प्रकार पहनना अच्छा रहेगा. मोती या हीरे से जड़ित नाक के नथ अच्छे लगेंगे.
चौकोर चेहरे के लिए नथ: गोल नथ चौकोर चेहरे के लिए बेहतरीन होती है. जिससे चेहरे की तीखी रेखाओं में सामंजस्य आता है. छोटी और सादी नथ जैसे कि एक छोटे गोल आकार की या एक छोटी डॉट नथ, चौकोर चेहरे पर बेहद सूट करती है.