Nude Lipstick Shades: न्यूड लिपस्टिक शेड्स जो आपकी खूबसूरती को देंगे कातिलाना अंदाज
Nude Lipstick Shades: फिर चाहे बात ऑफिस की हो, कैजुअल आउटिंग की या किसी खास इवेंट की सही न्यूड लिपस्टिक आपके लुक में चार चांद लगा सकती है.
By Shinki Singh | May 28, 2025 1:00 PM
Nude Lipstick Shades: मेकअप की दुनिया में अगर कोई चीज है जो हर लुक को संपूर्ण बना सकती है तो वो है एक परफेक्ट लिपस्टिक शेड. आजकल जहां बोल्ड रंगों की जगह सादगी और नेचुरल लुक का चलन है वहीं न्यूड लिपस्टिक शेड्स ने खास पहचान बना ली है. ये न सिर्फ हर स्किन टोन पर जचते हैं बल्कि आपको एक ऐसा ग्लैमरस, स्टाइलिश और दिलकश अंदाज देते हैं जो किसी को भी दीवाना बना सकता है. हर चेहरे की बनावट, रंग और अंदाज अलग होता है और ठीक उसी तरह न्यूड लिपस्टिक का चुनाव भी बेहद खास होना चाहिए.
पीची न्यूड : गोरी से मीडियम स्किन टोन के लिये यह लिपस्टिक शेड परफेक्ट है. यह शेड चेहरे को फ्रेश और यंग लुक देता है. हल्के ब्लश और सिंपल आई मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत लगता है.
रोजी न्यूड : फेयर और लाइट स्किन टोन. गुलाबी अंडरटोन के कारण यह चेहरे को सॉफ्ट, रोमांटिक और फ्रेमीनेन लुक देता है. डेट नाइट के लिए परफेक्ट है.
ब्राउन न्यूड : गेहुंआ से डार्क स्किन टोन. ब्राउन शेड्स में गहराई होती है जो त्वचा के नैचुरल टोन को उभारते हैं. ट्रेडिशनल और फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है.
मऊव न्यूड : सभी स्किन टोन के लिये परफेक्ट है.हल्के पर्पल अंडरटोन वाला यह शेड चेहरे को एक स्टाइलिश और मिस्टेरियस फील देता है. मॉडर्न लुक के लिए परफेक्ट चॉइस.
कैरामेल न्यूड : मीडियम से डार्क स्किन टोन. यह शेड गर्म और रिच टोन में आता है जो इंडियन स्किन पर बेहद खूबसूरत लगता है. डे-टू-नाइट ट्रांजिशन लुक के लिए बेस्ट.
बेज न्यूड: फेयर स्किन. जब मेकअप हो मिनिमल और चाहें एक क्लीन लुक तो बेज न्यूड एक परफेक्ट मैच है खासकर स्मोकी आई मेकअप के साथ यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है.