जानें लकी मूलांक के बारे में
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होता है. अंक 5 का संबंध बुध ग्रह से होता है जो बुद्धिमत्ता, चतुराई और संवाद-कला का प्रतीक है.
मूलांक 5 वालों की खासियतें
- बुध ग्रह का प्रभाव: मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है. बुध को ज्योतिष में बुद्धि, वाणी, व्यापार और संचार का ग्रह माना जाता है. इसी वजह से मूलांक 5 के लोग बोलने-चालने में बहुत कुशल होते हैं.
- तेज दिमाग और हाजिरजवाबी : ये लोग बहुत तेज दिमाग वाले और हाजिरजवाब होते हैं. ये किसी भी बात को तुरंत समझ लेते हैं और उसके हिसाब से अपनी बात रखते हैं.
- आकर्षक बातूनी शैली: इनकी बातचीत करने का तरीका इतना आकर्षक होता है कि लोग इनकी ओर खिंचे चले आते हैं. ये अपनी बातों से सामने वाले को आसानी से प्रभावित कर लेते हैं.
- बदलाव पसंद: मूलांक 5 के लोग बदलाव को पसंद करते हैं और नई चीजें सीखने को हमेशा तैयार रहते हैं जिससे ये हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं.
- आत्मविश्वासी: इनका आत्मविश्वास इनकी बातों में साफ झलकता है जिससे सुनने वाला इन पर आसानी से भरोसा कर लेता है
- कैरियर : इन्हीं खासियतों के कारण मूलांक 5 वाले लोग अक्सर सेल्स, मार्केटिंग, मीडिया और ऐसे दूसरे कामों में बहुत सफल होते हैं जहां लोगों से जुड़ना और उन्हें प्रभावित करना जरूरी होता है.
Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.