मूलांक 1
अंक ज्योतिष में 1, 10, 28 तारीख पर जन्मे लोगों का मूलांक 1 बताया गया है. ये मूलांक के लोगों का मूलांक 5 वाले लोगों के साथ अच्छे संबंध होते हैं. इनके बीच गहरी मित्रता रहती है और ये एक दूसरे की बहुत केयर करते हुए नजर आते हैं.
मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख पर होता है उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 वाले लोग पार्टनर के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होते हैं. इसके साथ ही ये मूलांक 5 वालों के साथ गहरा और मजबूत रिश्ता बनाने में सक्षम होते हैं.
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 4 वालों की किससे बनती है बेस्ट जोड़ी, मिलता है सच्चा प्यार, जानें यहां
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 3 वालों के लिए कौन सा बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार
मूलांक 4
किसी भी महीने के 4, 13, या 22 तारीख पर जन्मे लोग का मूलांक 4 होता है. इनका मूलांक 5 वालों के लिए आकर्षण देखा गया है. इसके साथ ही ये अपने पार्टनर के लिए बहुत लॉयल होते हैं और अपने पार्टनर को खूब प्यार जताते हैं. मूलांक 4 और मूलांक 5 की जोड़ी बहुत खूबसूरत होती है.
मूलांक 7
7, 16 या 25 तारीख पर जन्मे लोग का मूलांक 7 होता है. इन लोगों का मूलांक 5 के साथ खूब जमता है और ये दोनों बेस्ट पार्टनर बन सकते हैं. इन दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी होती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 2 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 1 वालों के लिए कौन है बेस्ट पार्टनर, किससे मिलता है सच्चा प्यार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.