Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे रचनात्मकता से भरे हुए होते हैं. एक बार जो चीज देख लेते हैं उसे जल्दी से भूलते नहीं हैं.
By Shashank Baranwal | February 27, 2025 4:38 PM
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जन्म की तारीख से किसी भी व्यक्ति का स्वभाव, चरित्र और उसके भविष्य का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है, क्योंकि हर संख्या की अपनी एक अलग खासियत होती है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले जन्मतिथि से मूलांक की गणना की जाती है. यह 1 से लेकर 9 तक की संख्याओं के बीच में कोई भी संख्या हो सकता है. हर मूलांक का अपना ग्रह स्वामी होता है, जिसका व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है. इस आर्टिकल में आज हम उस मूलांक के बच्चों की बात करने वाले हैं, जो कि जन्म से ही बुद्धिमान होते हैं.
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 को हुआ हो, तो मूलांक 3 निकलता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी बृहस्पति होते हैं, जिसकी वजह से ये लोग बहुत ही बुद्धिमान होते हैं. इसके अलावा, ये लोग रचनात्मक और संवाद क्षमता में निपुण होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे बच्चे की विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
मूलांक 3 में जन्मे बच्चों की खासियत
मूलांक 3 में जन्मे बच्चों की मेमोरी पावर बहुत ही पावरफुल होती है. एक बार देखी हुई चीजों को ये बच्चे भूलते नहीं है. इस मूलांक में जन्मे बच्चों की यह खासियत बुद्धिमान और दूसरों से अलग बनाती है.
इस मूलांक में जन्मे बच्चे बहुत ही क्रिएटिव होते हैं. इनकी कल्पना शक्ति दूसरों से बहुत अलग होती है. ये पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में नए और रचनात्मक विचारों को लाते रहते हैं.
मूलांक 3 वाले बच्चे बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव होती है. अपने व्यवहार से दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. साथ ही ये बच्चे बातचीत करने में भी दूसरों से बहुत ही अलग होते हैं. इसके अलावा, इन लोगों में किसी भी काम को पूरा करने का आत्मविश्वास होता है.
मूलांक 3 वाले बच्चों की करियर की बात करें, तो प्रशासनिक अधिकारी बनने की प्रबल संभावनाएं रहती है. इसके अलावा, इनकी आर्थिक स्थिति उम्र बढ़ने के साथ-साथ अच्छी होती रहती है. समय के हिसाब से कमाई और दौलत में बढ़ोतरी होती रहती है.