Numerology: बहुत क्रांतिकारी होते हैं इस मूलांक में जन्में बच्चे, नहीं पसंद करते बंधनों में रहना

Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बहुत ही समझदार माने जाते हैं. इन्हें नई-नई चीजें सीखना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है.

By Shashank Baranwal | March 19, 2025 10:34 AM
an image

Numerology: हिन्दू धर्म में लोगों का स्वभाव और भविष्य की जानकारी सिर्फ कुंडली से ही नहीं हासिल कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के माध्यम हैं, जिनमें से एक अंक शास्त्र भी है. इस शास्त्र में अंको के सहारे किसी के हावभाव, व्यवहार, चरित्र और तकदीर का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है, क्योंकि यह माना जाता है कि हर अंक की अपनी एक खास विशेषता और ऊर्जा होती है, जिसका असर व्यक्ति पर पड़ता है. ऐसे में भविष्य का पता लगाने के लिए जन्म की तारीख का प्रयोग किया जाता है. जन्मतिथि से सबसे पहले मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1 से लेकर 9 तक की संख्या के बीच की कोई भी अंक हो सकती है. इसके अलावा, हर मूलांक का अपना ग्रह स्वामी होता है. ऐसे में इस आर्टिकल में उस मूलांक के बच्चों की बात करने वाले हैं, जो कि बड़े होकर बड़ा अधिकारी बनते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोगों को संघर्षों के बाद मिलती है सफलता, बनते हैं बेशुमार धन के मालिक

यह भी पढ़ें- Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियों के ननद के साथ रिश्ते होते हैं खट्ठे, कभी नहीं बनती बात

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन बच्चों का जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 4 निकलता है, जिसका ग्रह स्वामी राहु होता है. यही वजह है कि इस मूलांक में जन्मे बच्चे क्रांतिकारी सोच के होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे बच्चों की स्वभाव के बारे में जानते हैं.

मूलांक 4 में जन्मे बच्चों की विशेषताएं

स्वभाव

जिन बच्चों का मूलांक 4 होता है, वे बहुत ही स्वतंत्र विचार वाले होते हैं. उनकी सोच बहुत ही क्रांतिकारी होती है. इन बच्चों को अपने मन का ही काम करते हैं, जिसकी वजह से ये लोग नियमों ज्यादा नियमों में बंधकर नहीं रह पाते हैं.

जोखिम लेने की क्षमता

मूलांक 4 में जन्मे बच्चे बहुत ही साहसी होते हैं. ये किसी भी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहते हैं. साथ ही ये बच्चे जोखिम उठाने में पीछे नहीं रहते हैं. इन्हें जोखिम भरा काम करना बहुत अच्छा लगता है.

नई-नई चीजें सीखने की आदत

इस मूलांक में जन्मे बच्चे बहुत ही समझदार माने जाते हैं. इन्हें नई-नई चीजें सीखना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. इसके अलावा, ये बच्चे किसी भी चीज को बहुत ही गहराई से समझते हैं और सवालों का जवाब तर्क के साथ देते हैं.

मेहनती

ये बच्चे बहुत ही मेहनती स्वभाव के होते हैं. ये अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तो उसे पूरा कर के ही छोड़ते हैं. साथ ही ये कोई भी काम पूरी लगन और मेहनत के साथ करते हैं. इसके अलावा, ये बच्चे बहुत ही आत्मविश्वासी भी होते हैं.

करियर

मूलांक 4 में जन्मे बच्चे बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं. यही वजह है कि इनके प्रशासनिक अधिकारी या बड़ा अफसर बनने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं. इसके अलावा, ये बच्चे लीडर बनने की भी क्षमता रखते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version