Numerology: इस तारीख को जन्म हुआ है तो आपकी भी होगी लव मैरिज, समाज को बदलने की होती है ताकत

Numerology: जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र में कुंडली की मदद से लड़के और लड़कियों की शादी तारीख और भविष्य की बातें बताई जाती हैं. ठीक उसी तरह अंक शास्त्र में मूलांक और जन्मांक की मदद से शादी और भविष्य की बातें बताई जाती है.

By Shashank Baranwal | January 24, 2025 3:22 PM
feature

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में  संख्याओं के माध्यम से इंसान के जीवन की घटनाओं, गुणों और व्यक्तित्व का अध्ययन किया जाता है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में अंकों का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि प्रत्येक अंक का एक खास प्रभाव और गुण होता है. जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र में कुंडली की मदद से लड़के और लड़कियों की शादी तारीख और भविष्य की बातें बताई जाती हैं. ठीक उसी तरह अंक शास्त्र में मूलांक और जन्मांक की मदद से शादी और भविष्य की बातें बताई जाती है. ऐसे में आज हम उन मूलांक और जन्मांक के लोगों के बारे में बताएंगे, जिनकी अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक लव मैरिज की संभावना ज्यादा होती है.

  • जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, तो उन लोगों का मूलांक 2 होता है. ऐसे में अंक ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, इन लोगों के लव मैरिज की संभावना ज्यादा होती है. ये लोग बहुत ही भावनात्मक होते हैं, जिसके कारण ये लोग अपने पार्टनर को खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं.
  • जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 और 31 तारीख को होता है, तो उन लोगों का मूलांक 4 निकलता है. ऐसे में अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 4 नंबर राहु का होता है. जिसके कारण इन लोगों में समाज से हटकर कुछ नया करने की हिम्मत होती है. इस तारीख को जन्में लोग जिसको भी पसंद करें, उसे पाने का हर संभव प्रयास करते हैं.
  • इसी तरह जिनके जन्म की तारीख 6, 15 और 24 होती है, उनका मूलांक 6 होता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के लोगों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. जिसकी वजह से इन लोगों को बहुत जल्द सच्चा प्यार मिल जाता है.
  • इसके अलावा, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 9, 18 या 27 होता है उनका मूलांक 9 होता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन लोगों का संबंध मंगल ग्रह से होता है. ये लोग बहुत मेहनती होते हैं. इस तारीख को जन्में लोग जिससे भी प्रेम करते हैं, उसी से शादी करने की कोशिश करते हैं.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version