Numerology: इन बर्थडेट वालों के लिए आने वाला हफ्ता होगा शानदार,भाग्‍य और सफलता का मिलेगा साथ

Numerology: जानें उन खास बर्थडेट वालों के बारे में जिनके लिए यह सप्ताह किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगा.

By Shinki Singh | February 24, 2025 1:58 PM
an image

Numerology: हर किसी का जन्मदिन उसके लिये बेहद खास होता है और इस हफ्ते में जिनका जन्मदिन है उनके लिये यह समय काफी अच्छा जाने वाला है. यह हफ्ता उनके लिए भाग्य और सफलता से भरा होगा जहां आर्थिक लाभ, करियर में तरक्की और व्यक्तिगत जीवन में भी खुशियों का अनुभव होगा. जहां एक ओर उनका बैंक बैलेंस बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर नए अवसर उन्हें सफलता की ओर ले जाएंगे. जानें उन खास बर्थडेट वालों के बारे में जिनके लिए यह सप्ताह किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगा.

  • मूलांक 1 : इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश से लाभ मिलने की संभावना है और बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी.
  • मूलांक 2 : करियर में भी तरक्‍की के आसार हैं और नए काम में सफलता मिलेगी. परिजनों के साथ समय बीतेगा लेकिन लव लाइफ में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं.
  • मूलांक 3 : रोमांस का तड़का लगेगा लेकिन इस दौरान खर्च भी बढ़ सकते हैं. निवेश सोच-समझ कर करें क्योंकि जल्‍दबाजी से नुकसान हो सकता है.
  • मूलांक 4 : इस हफ्ते आपकी किस्‍मत चमक सकती है. लंबे समय से जिस करियर प्रमोशन या तरक्‍की का इंतजार था वह मिल सकता है.
  • मूलांक 5 : जीवनसाथी का प्‍यार मिलेगा और नए घर या गाड़ी की योजना बन सकती है. आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी रहेगी.
  • मूलांक 6 : वर्कप्‍लेस पर तनाव हो सकता है और धोखा भी मिल सकता है. लेकिन समय के साथ स्थिति सामान्य हो जाएगी. सप्‍ताह के अंत तक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
  • मूलांक 7 :प्यार में इस हफ्ते नई शुरुआत हो सकती है जिससे जीवन में खुशियां भर सकती हैं. किसी नए रिश्ते का आगमन हो सकता है.
  • मूलांक 8 : कामकाज में सकारात्मक सोच से बड़ा लाभ मिलेगा और धन लाभ भी होगा. वर्कप्‍लेस पर इमोशनल होने से बचें प्रैक्टिकल एप्रोच अपनाएं. करियर में तरक्‍की की गति धीमी रह सकती है इसलिए थोड़ा इंतजार करें.
  • मूलांक 9 : इस हफ्ते आपके लिए शुभ संकेत हैं. करियर में तरक्‍की मिलेगी और आर्थिक लाभ हो सकता है. कहीं से अचानक धन लाभ मिल सकता है. लव लाइफ के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. डॉक्‍यूमेंटेशन से जुड़ा काम सावधानी से करें और जीवन में संतुलन बनाए रखें. हालांकि करियर में थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है.

Also Read : Numerology: इस मूलांक के लोगों पर शनि की कृपा से बदलती है किस्मत,धन-दौलत से होते हैं संपन्न

Also Read : Numerology: बेहद भाग्यशाली होते हैं ये तीन मूलांक वाले लोग, जो पाते हैं अपार दौलत और शोहरत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version