Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियों के ननद के साथ रिश्ते होते हैं खट्ठे, कभी नहीं बनती बात

Numerology: इस मूलांक में जन्मी लड़कियों में जन्मजात लीडरशिप की क्वालिटी होती है. ये लोगों से काम निकलवाने में दूसरी लड़कियों से बहुत ज्यादा आगे रहती हैं.

By Shashank Baranwal | March 18, 2025 3:21 PM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अंको के सहारे किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, हाव भाव और चरित्र का सटीक आकलन लगाया जा सकता है. यह माना जाता है कि हर संख्या की अपनी एक खास ऊर्जा और विशेषता होती है. इसके लिए जन्म की तारीख की जरूरत होती है, क्योंकि इसी के सहारे मूलांक की गणना होती है. यह मूलांक 1 से लेकर 9 तक की संख्या के बीच की कोई भी संख्या हो सकती है. साथ ही हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी भी होता है, जो कि व्यक्ति को प्रभावित करती है. ऐसे में इस आर्टिकल में उन लड़कियों की बात करने वाले हैं, जो कि स्वभाव से विद्रोही होती हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से ही बहुत लकी होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, टैलेंट से बिखेरते है क्षेत्र में जलवा

यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 1 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी सूर्य होता है, जिसका अच्छा खासा असर पड़ता है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मी लड़कियों के स्वभाव के बारे में जानते हैं.

मूलांक 1 में जन्मी लड़कियों की विशेषताएं

  • इस मूलांक में जन्मी लड़कियां बहुत ही विद्रोही स्वभाव की होती हैं. इन्हें किसी भी काम में दखलंदाजी नहीं पसंद होती है. जिसकी वजह से इनका ज्यादा किसी से नहीं बनता है.
  • इस मूलांक में जन्मी लड़कियां शादी के बाद अगर ननद या भाभी बनती हैं, तो उनके बीच संबंध ज्यादा अच्छे नहीं रहते हैं, दोनों के बीच मनमुटाव और अनबन बनी रहती है.
  • मूलांक 1 में जन्मी लड़कियों में जन्मजात लीडरशिप की क्वालिटी होती है. ये लोगों से काम निकलवाने में दूसरी लड़कियों से बहुत ज्यादा आगे रहती हैं.
  • जिन लड़कियों का मूलांक 1 रहता है वे आजाद ख्याल की होती हैं. ये ज्यादातर काम अपने मन के मुताबिक करती हैं.

यह भी पढ़ें-  Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version