Numerology: शॉपिंग से दूर रहती हैं इस मूलांक की लड़कियां, फालतू खर्चे को भी कहती है ‘ना’
Numerology: मूलांक 4 और 8 की लड़कियां शॉपिंग में कम रुचि रखती हैं. मूलांक 4 की लड़कियां व्यावहारिक होती हैं और अनावश्यक खर्च से बचती हैं, जबकि मूलांक 8 की लड़कियां बचत और सुरक्षा को प्रायोरिटी देती हैं. दोनों ही मूलांक की महिलाएं शॉपिंग को जरूरी खर्च से अधिक नहीं मानतीं, उनका ध्यान स्थिरता पर होता है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 4, 2025 9:09 PM
Numerology: आज से जमाने में शॉपिंग करना काफी आसान हो गया है. अब तो मार्केट भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती. घर पर लेटे-लेटे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. इस डिजिटल क्रांति से लोगों के खर्चे बढ़े हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं, जो चाहते हैं उनका पार्टनर शॉपिंग से दूर रहे. बेवजह के खर्चे न करे. ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी दोस्त/पार्टनर/गर्लफ्रेंड अधिक शॉपिंग करने वाली न हो तो आप इन मूलांक की लड़कियों से दोस्ती कर सकते हैं. अंकशास्त्र के अनुसार, प्रत्येक मूलांक का एक खास स्वभाव होता है, जो उनके व्यक्तित्व और आदतों को प्रभावित करता है. शॉपिंग की आदतें भी इससे जुड़ी हो सकती हैं, लेकिन ये हमेशा हर व्यक्ति पर समान नहीं होतीं, क्योंकि व्यक्ति के अनुभव, पर्सनल पसंद और अन्य पहलू भी इस पर असर डालते हैं.
हालांकि, सामान्य तौर पर मूलांक 4 और 8 की लड़कियां शॉपिंग से ज्यादा जुड़ी नहीं मानी जाती हैं:
मूलांक 4 (राहु): इस मूलांक की लड़कियां बहुत ही व्यावहारिक होती हैं. वे जरूरत से ज्यादा खर्च करने के बजाय अपनी जिंदगी को व्यवस्थित तरीके से जीने पर विश्वास करती हैं. वे कभी-कभी शॉपिंग को एक अनावश्यक खर्च समझ सकती हैं.
मूलांक 8 (शनि): इस मूलांक की लड़कियां ज्यादा शॉपिंग नहीं करतीं, क्योंकि वे बचत और निवेश के बारे में सोचने वाली होती हैं. वे जीवन में स्थिरता और सुरक्षा की चाहत रखती हैं, और इसलिए शॉपिंग उनके लिए प्रायोरिटी नहीं होती.
नोट: अंकशास्त्र केवल एक सामान्य दिशा दिखाता है. हर व्यक्ति का व्यक्तित्व अलग होता है और किसी भी व्यक्ति के शॉपिंग के व्यवहार को समझने के लिए उसकी अन्य व्यक्तिगत पसंद-नापसंद और जीवनशैली को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है. प्रभात खबर इस तरह का दावा नहीं करता है. यह खबर अंकशास्त्र पर आधारित जानकारी के लिए है.