Numerology: सुंदरता के साथ दिमाग से भी तेज होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां 

Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार जिस लड़की का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है तो उनका मूलांक 2 माना गया है. तो आइये जानते हैं इनके स्वभाव के बारे में.

By Priya Gupta | March 2, 2025 3:43 PM
feature

Numerology: अकं ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का जन्म एक खास तारीक से जुड़ा जरूर होता हैं. 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मी लड़कियां का मूलांक 2 होता हैं. मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है, और चन्द्रमा को तेज चलने वाला ग्रह माना गया है. मूलांक 2 से जुड़ी लड़कियां  कल्पनाशील, भावुक और सरल होती हैं. ये न तो अधिक समय तक एक ही कार्य पर स्थिर रह सकती हैं और न ही लंबे समय तक सोच सकती हैं. इनमें क्रिएटिव आइडिया भरपूर भरा रहता हैं. केवल यहीं नहीं, बल्कि आज हम आपको इस आर्टिकल में और भी कुछ ऐसी खास बाते के बारे में बताने जा रहें हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: बला की खूबसूरत होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, ऐशो आराम की रखती हैं चाहत

यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर

सुंदर होती है 

 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मी लड़कियां का मूलांक 2 होता हैं. इनका स्वभाव बहुत खूबसूरत होता हैं. ये जितनी खूबसूरत बाहर से होती है, उतनी ही खूबसूरत अंदर से भी होती हैं. 

क्रिएटिव होती है

अंक ज्योतिष के कारण इन्हें क्रिएटिविटी भी मिलती हैं. जिसके कारण यह बल और बुद्धि दोनों से काबिल होती है और खुद के दम पर खूब पैसा कमाती हैं. 

तेज दिमाग की होती है

मूलांक 2 की लड़कियों के पास खूबसूरती के साथ ही साथ तेज दिमाग भी होता हैं. जिसके कारण वह हर क्षेत्र में सबसे आगे रहती हैं. यह अपने हर कार्य में सफलता प्राप्त कर लेती हैं.

पॉजिटिव एनर्जी की होती है 

मूलांक 2 वाली लड़कियां हमेशा से पॉजिटिव एनर्जी वाली होती हैं. यह अपने स्वभाव से सबको खुश रखती हैं. यह हमेशा दूसरों का सोचती है और उनके प्रति कभी बुरा सोच नहीं रखती हैं. इनके पॉजिटिविटी हर रिश्तों को मजबूत बनाएं रखती हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version