पैसों की अहमियत समझती हैं इस मूलांक की लड़कियां
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है. मूलांक 2 की लड़कियां अपने पति के पैसों को सही जगह पर खर्च करना अच्छे से जानती हैं. ये अपनी और अपने परिवार के जरूरतों के हिसाब से सब कुछ खरीदती है. इसके अलावा, मूलांक 2 की लड़कियां कम पैसों में ही अच्छे तरीके से घर चलाना जानती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर
पैसों को सही जगह इस्तेमाल करती हैं ये लड़कियां
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन भी लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शुक्र होता है. मूलांक 6 की लड़कियां फालतू के चीजों को छोड़ काम की चीजे लेना पसंद करती हैं. ये कम पैसों में भी हर जरूरतों को पूरा कर देती हैं.
इनवेस्टमेंट करना जानती हैं इस मूलांक की लड़कियां
अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 4,13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी राहु होता है. ये अपने पति के पैसों को बचाकर भविष्य में इन्वेस्ट करने के लिए रखती है. इसके अलावा, ये अपने पति और परिवार के हर सुख-सुविधाओं का अच्छी तरह ख्याल रखती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.