Numerology: इस मूलांक के लोगों पर मां लक्ष्मी की होती है खास कृपा, पैसों की नहीं रहती कोई दिक्कत

Numerology: जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक, जो कि 1 से 9 के बीच कोई भी संख्या हो सकती है, हमारे जीवन के ग्रहों और ऊर्जाओं से जुड़ा होता है. इस मूलांक के अनुसार हम यह जान सकते हैं कि हमारी ताकत क्या है?

By Shashank Baranwal | April 18, 2025 3:53 PM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जो हमारे जन्म की तारीख के आधार पर जीवन से जुड़े कई रहस्यों को उजागर करता है. इसमें हर अंक का एक विशेष अर्थ और प्रभाव होता है, जो हमारे व्यक्तित्व, सोचने के ढंग, स्वभाव और भविष्य की दिशा तय करता है. जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक, जो कि 1 से 9 के बीच कोई भी संख्या हो सकती है, हमारे जीवन के ग्रहों और ऊर्जाओं से जुड़ा होता है. इस मूलांक के अनुसार हम यह जान सकते हैं कि हमारी ताकत क्या है, किन चुनौतियों से हमें सतर्क रहना चाहिए और किस राह पर चलकर जीवन में सफलता और संतुलन पाया जा सकता है.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह हैं शुक्र, जो प्रेम, सौंदर्य, कला और भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: धर्म से जुड़े लेकिन रूढ़िवादिता से दूर होते हैं इस मूलांक के लोग

यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर

मिलनसार होते हैं इस मूलांक के लोग

इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही आकर्षक, मिलनसार और सौंदर्यप्रिय होते हैं. इन्हें सुंदर चीजें पसंद होती हैं और जीवन में संतुलन बनाए रखना इन्हें अच्छा लगता है. ये लोग रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं और अपने करीबियों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

रोमांटिक ऊर्जा के धनी

मूलांक 6 में जन्म लेने वाले लोगों में रोमांटिक ऊर्जा और रचनात्मकता की झलक साफ दिखाई देती है. इन्हें समाज में एक सुखद और सौम्य व्यकित्व के रूप में पहचाना जाता है.

आकर्षक व्यक्तित्व के लोग

मूलांक 6 वाले जातकों को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त मानी जाती है. शुक्र ग्रह के प्रभाव से इन्हें भौतिक सुख, ऐश्वर्य और आर्थिक समृद्धि का साथ मिलता है. इनका आकर्षक व्यक्तित्व और सौंदर्यप्रिय स्वभाव उन्हें समाज में लोकप्रिय बनाता है, जिससे सफलता भी सहज रूप से मिलती है.

संबंधों में संतुलन बनाए रखने की कला

इनके स्वभाव में ऐसा अपनापन होता है कि लोग इनके साथ सहज महसूस करते हैं. ये रिश्तों को महत्व देते हैं और हर संबंध में संतुलन बनाए रखने की कला जानते हैं, जिससे इनका सामाजिक दायरा मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version