मूलांक 6 पर ‘शुक्र’ का जादू
अगर आपका जन्म महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है. इस मूलांक की मालिक शुक्र ग्रह है जिसे खूबसूरती, प्यार और कला का देवता माना जाता है. इसी वजह से इस मूलांक वाली महिलाएं कुदरती तौर पर बहुत सुंदर और आकर्षक होती हैं. इनकी त्वचा में चमक, आंखों में गहराई और मुस्कान में एक खास जादू होता है. ये फैशनेबल भी होती हैं और अपने पहनावे से किसी को भी मोहित कर सकती हैं.यह बेहद ही भाग्याशाली होती है.
मूलांक 1आत्मविश्वास से भरी
जो महिलाएं महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को पैदा हुई हैं उनका मूलांक 1 होता है. इस मूलांक का मालिक सूर्य है जो हिम्मत,लीडरशीप का प्रतीक है. मूलांक 1 वाली महिलाएं पूरी तरह से आत्मविश्वासी होती हैं और यह आत्मविश्वास उनके चेहरे पर साफ दिखाई देता है. वे जहां भी जाती हैं, अपनी दमदार मौजूदगी से लोगों को प्रभावित कर देती हैं.ऐसे में जिनके जीवन में जाती है उनकी किस्मत बदल जाती है.
मूलांक 3 बला की खूबसूरत
अगर आपका जन्म महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है. इस मूलांक के मालिक गुरु हैं जो ज्ञान के प्रतीक हैं.मूलांक 3 की महिलाएं अक्सर कुदरती तौर पर बहुत खूबसूरत होती हैं. ये दिल से भी बहुत अच्छी होती हैं और अपने नरम और फ्रेंडली स्वभाव से लोगों का दिल आसानी से जीत लेती हैं.अपने पति के लिये भाग्यशाली होती है.
Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.