Numerology: जन्मतिथि से मूलांक कैसे निकाले? जानिए अपना मूलांक और ग्रह स्वामी 

Numerology: आज हम इस आर्टिकल में आपको मूलांक जोड़ने, निकालने और उनके ग्रहों के बारे में विस्तार से बताने जा रहें हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में अच्छे से.

By Priya Gupta | May 8, 2025 9:06 AM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) एक ऐसा पुराना  ज्ञान है, जिसे हिंदू धर्म में विशेष स्थान दिया गया है. ये ज्ञान अंक  के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, भाग्य और जीवन की दिशा को समझने में बहुत मदद करती हैं. जिस प्रकार से ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, ठीक उसी प्रकार व्यक्ति के अंकों की भी एक विशेष प्रभाव उसके जीवन में पड़ता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अंक अपने में एक विशेष शक्ति होता है और इन्हीं अंकों के माध्यम से हम ये जान सकते हैं कि कोई व्यक्ति कैसा है, कौन-कौन से गुण, उसका भविष्य कैसा रहेगा, और उसके जीवन में किस प्रकार की घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में आपके जन्मतिथि के माध्यम मूलांक निकालने के बारे में बताएंगे और उनका ग्रह कौन-सा है ये भी बताएंगे. 

मूलांक कैसे निकालते हैं?

मूलांक अंक ज्योतिष का सबसे पहला हिस्सा है. ये आपके जन्म दिन (Date of Birth) से निकाला जाता है और इससे आपके स्वभाव, सोच, आदतें, पसंद, करियर और भविष्य की घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है. मूलांक 1 से 9 तक किसी भी संख्या में होता है. चलिए जानते हैं इसके उदाहरण. 

किसी व्यक्ति का जन्मतिथि 14 को है, 1+4=5. उसका मूलांक 5 होगा. 

किसी व्यक्ति का जन्मतिथि 29 को है. 2 + 9 = 11, इसके बाद 1 + 1 = 2. उसका मूलांक 2 होगा.

यह भी पढ़ें- Numerology: राजसी ठाठ और लीडरशिप वाली सोच रखते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, शौक से जीते हैं लाइफ  

मूलांक 1 से 9 तक का ग्रह कौन-सा होता है?

  • मूलांक 1 –  ग्रह स्वामी सूर्य होता है, जिसके कारण इन लोगों को आत्मविश्वास और ऊर्जा से जोड़ा जाता है. 
  • मूलांक 2 – इनका ग्रह स्वामी चंद्रमा से जुड़ा होता है, ये लोग भावुक और शांत होते हैं.
  • मूलांक 3 – इनका ग्रह स्वामी गुरु (बृहस्पति) होता है. जो ज्ञान, धर्म और बुद्धिमत्ता का प्रतीक होता है. 
  • मूलांक 4 – इनका ग्रह राहु होता है. इस मूलांक के लोग बहुत मेहनती और क्रांतिकारी सोच रखते हैं.
  • मूलांक 5 – इनका ग्रह स्वामी बुध होता है. इसलिए इन लोगों को विशेष ज्ञान और बुद्धि का सूचक कहा जाता है. 
  • मूलांक 6 – मूलांक 6 शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है. जिसके कारण इस मूलांक के लोग प्रेम, सौंदर्य और धन से कारक के नाम से जाने जाते हैं.
  • मूलांक 7 – इनका ग्रह स्वामी केतु है. जिसकी वजह से ये लोग आध्यात्मिकता, शोध और रहस्यमयी का प्रतीक माने जाते हैं.
  • मूलांक 8 – इनका ग्रह स्वामी शनि को माना जाता है. इस मूलांक के लोग कर्म, अनुशासन और संघर्ष के रूप से जाने जाते हैं.
  • मूलांक 9 – ये मंगल ग्रह का प्रतीक होते हैं. मूलांक 9 के लोग ऊर्जा, साहस और क्रोध के नाम से जाने जाते हैं.  

यह भी पढ़ें- Numerology: राम-लखन की यारी जितना बेजोड़ होता है इस तारीख में जन्मे लोगों का रिश्ता 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version