Numerology: जन्मतिथि से मूलांक कैसे निकाले? जानिए अपना मूलांक और ग्रह स्वामी
Numerology: आज हम इस आर्टिकल में आपको मूलांक जोड़ने, निकालने और उनके ग्रहों के बारे में विस्तार से बताने जा रहें हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में अच्छे से.
By Priya Gupta | May 8, 2025 9:06 AM
Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) एक ऐसा पुराना ज्ञान है, जिसे हिंदू धर्म में विशेष स्थान दिया गया है. ये ज्ञान अंक के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, भाग्य और जीवन की दिशा को समझने में बहुत मदद करती हैं. जिस प्रकार से ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, ठीक उसी प्रकार व्यक्ति के अंकों की भी एक विशेष प्रभाव उसके जीवन में पड़ता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अंक अपने में एक विशेष शक्ति होता है और इन्हीं अंकों के माध्यम से हम ये जान सकते हैं कि कोई व्यक्ति कैसा है, कौन-कौन से गुण, उसका भविष्य कैसा रहेगा, और उसके जीवन में किस प्रकार की घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में आपके जन्मतिथि के माध्यम मूलांक निकालने के बारे में बताएंगे और उनका ग्रह कौन-सा है ये भी बताएंगे.
मूलांक कैसे निकालते हैं?
मूलांक अंक ज्योतिष का सबसे पहला हिस्सा है. ये आपके जन्म दिन (Date of Birth) से निकाला जाता है और इससे आपके स्वभाव, सोच, आदतें, पसंद, करियर और भविष्य की घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है. मूलांक 1 से 9 तक किसी भी संख्या में होता है. चलिए जानते हैं इसके उदाहरण.
किसी व्यक्ति का जन्मतिथि 14 को है, 1+4=5. उसका मूलांक 5 होगा.
किसी व्यक्ति का जन्मतिथि 29 को है. 2 + 9 = 11, इसके बाद 1 + 1 = 2. उसका मूलांक 2 होगा.