वादे कर बैठते हैं, निभा नहीं पाते, प्यार में सबसे ज्यादा डरपोक हैं इस मूलांक के लोग

Numerology: इस तारीख में जन्मे लड़के हर चीज का हद से ज्यादा आकलन करते हैं. यही वजह है कि ये निर्णय लेने में ज्यादा सक्षम नहीं रह पाते हैं.

By Shashank Baranwal | April 11, 2025 1:47 PM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष में यह माना जाता है कि किसी भी इंसान की जन्म तारीख उसके व्यक्तित्व, सोचने के तरीके, व्यवहार, आदतों और किस्मत से जुड़े कई रहस्यों को उजागर कर सकती है. इस विश्लेषण की शुरुआत होती है ‘मूलांक’ से, जो जन्म तिथि के अंकों को जोड़कर प्राप्त किया जाता है. मूलांक 1 से 9 के बीच कोई भी अंक हो सकता है और प्रत्येक अंक किसी विशेष ग्रह से जुड़ा होता है. यह ग्रह व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं और उसके स्वभाव व भविष्य की दिशा तय करते हैं. ऐसे में आज हम उस मूलांक में जन्में लड़कों की बात करने वाले हैं, जो कि प्रेम के मामले में बहुत डरपोक होते हैं.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ रहता है, तो उनका जन्म मूलांक 2 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों की विशेषता और स्वभाव के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: पढ़ाई-लिखाई में बहुत फिसड्डी होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, लेकिन भविष्य में कमाते हैं नाम

यह भी पढ़ें- Numerology: पुरानी मान्यताओं को नहीं मानते इस मूलांक में जन्मे लोग, समाज को सुधारने का कारते हैं काम

इस मूलांक के लोगों की खासियत

  • इस मूलांक में जन्मे लड़के बहुत ही भावुक किस्म के होते हैं. इनके मन में भावनाएं उथल-पुथल मचाए रहती हैं. मन स्थिर नहीं हो पाने की वजह से ये लड़के सही फैसले ले पाने में असमर्थ रहते हैं.
  • मूलांक 2 में जन्मे लड़के बहुत ही ज्यादा भावनात्मक होने की वजह से आसानी से लोगों के बातों में आ जाते हैं. यह वजह है कि ये लोग जल्दी से किसी के झांसे में फंस जाते हैं.
  • इस तारीख में जन्मे लड़के हर चीज का हद से ज्यादा आकलन करते हैं. यही वजह है कि ये निर्णय लेने में ज्यादा सक्षम नहीं रह पाते हैं. ये दूसरे लोगों को दुख नहीं पहुंचाना चाहते हैं, जिसके कारण लोगों से दूर भागते हैं.
  • इस मूलांक में जन्मे लड़के प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन प्यार का इजहार नहीं कर पाते, क्योंकि ये हद से ज्यादा डरपोक होते हैं. ये अपने प्यार से खुलकर कभी बात नहीं कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: मेहनती और लगनशील होते हैं इन तीन मूलांक में जन्मे लोग, पार्टनर से मिलता है बहुत प्यार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version