Numerology: गुस्से में हर बात पर तमतमा जाते हैं इस मूलांक के लोग
Numerology: आज हम आपको इस आर्टिकल में माध्यम से एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनका गुस्सा नाक पर रहता है. चलिए जानते हैं इन मूलांक के स्वभाव के बारे में विस्तार से.
By Priya Gupta | June 10, 2025 10:29 AM
Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे जीवन की अनेक घटनाएं हमारे जन्मतिथि से जुड़ी होती हैं. हर अंक के पीछे एक विशेष ऊर्जा होती है, जो व्यक्ति के स्वभाव, विचार, निर्णय लेने की क्षमता और भविष्य को प्रभावित करती है. इसके अलावा, किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से उसका मूलांक निकाला जाता है, जन्म तिथि के अंक को जोड़कर मूलांक निकलता है. मूलांक 1 से 9 के बीच होता है और हर अंक का अपना ग्रह स्वामी होता है. अंक ज्योतिष शास्त्र, न केवल आत्म-विश्लेषण का माध्यम है, बल्कि ये भविष्य की दिशा बताने में भी मदद करती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहें है, जिनका गुस्सा उनके नाक पर रहता है.
ये हैं मूलांक और जन्मतिथि
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 का ग्रह स्वामी सूर्य होता है.
मूलांक 1 के लोगों का ग्रह स्वामी सूर्य होता है, जो शक्तिशाली का प्रतीक है. इस मूलांक में जन्मे लोगों राजाओं जैसा जीवन जीते हैं. इनको दूसरों के बारे में सबकुछ पहले से पता होता है, क्योंकि इनके अंदर दूसरों को परखने की क्षमता अच्छी होती हैं.
मूलांक 1 के लोगों किसी भी बात पर जल्दी गुस्सा हो जाते हैं. इनका गुस्सा शांत करना बहुत मुश्किल होता है. इनके इस स्वभाव से कई लोग इनको पसंद नहीं करते हैं. हालांकि, ये लोग अंदर से बहुत कोमल और अच्छे स्वभाव के होते हैं.
मूलांक 1 के लोग हर रिश्ते को वफादारी से निभाते हैं, इनको अपने पार्टनर और परिवार की हर जरूरतों का ख्याल रखना बहुत पसंद होता है.
मूलांक 1 के लोग अपने हिसाब से काम करने में रुचि रखते हैं. इनको दूसरे के अंडर में काम करना पसंद नहीं होता है. ये जिस भी काम को हाथ लगते हैं, उसे पूरे लगन और मेहनत के साथ करते हैं.