Numerology: मूलांक 1 वालों का कुछ ऐसा होता है स्वभाव, यहां जानिए कैसा होता है व्यक्तित्व

1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्म लेने वाले मनुष्यों का जन्मांक एक (1) होता है. मूलांक 1 वाले मनुष्यों का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य को प्रचंड तेज और वैभव का स्वामी कहा जाता है. ... Numerology tips, Numerology, Mulank 1 Speciality, Numerology Future Prediction: अंक ज्योतिष के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का […]

By Shaurya Punj | February 23, 2024 1:43 PM
an image

1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्म लेने वाले मनुष्यों का जन्मांक एक (1) होता है. मूलांक 1 वाले मनुष्यों का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य को प्रचंड तेज और वैभव का स्वामी कहा जाता है.

Numerology tips, Numerology, Mulank 1 Speciality, Numerology Future Prediction: अंक ज्योतिष के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का व्यवहार, उसके गुण-दोष, कमियां-विशेषताएं सब बर्थ डेट से मालूम चल सकता है.अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. हर एक मूलांकी की अपनी खासियत होती है. मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है.

जानें कौन होते हैं जन्मांक 1 वाले

1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्म लेने वाले मनुष्यों का जन्मांक एक (1) होता है. मूलांक 1 वाले मनुष्यों का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य को प्रचंड तेज और वैभव का स्वामी कहा जाता है. इसी तरह मूलांक 1 वाले लोगों को भी प्रभावशाली और प्रतिष्ठावान माना जाता है.

रहता है सूर्य का प्रभाव

मूलांक 1 के जातक सूर्य ग्रह से प्रभावित होते हैं यही कारण है कि यह काफी प्रतिभावान और प्रभावशाली होते हैं. ये महत्वाकांक्षी और स्वतंत्रता पसंद करने वाले होते हैं और अपने हिसाब से कम करना इन्हें ज्यादा अच्छा लगता है. कभी-कभी ये थोड़े अहंकारी और अभिमानी भी हो जाते हैं इसलिए इन्हें अपने व्यवहार के बारे में सोचना चाहिए की कहीं इनका स्वाभिमान अहंकार तो नहीं बन रहा है.

होते हैं महत्वाकांक्षी

वैसे मूलांक 1 वाले काफी स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इनमें निर्णय लेने की भी क्षमता होती है. सूर्य का अंक होने के कारण यह काफी प्रभावशाली होता है. इनमें नेतृत्व क्षमता भी बेहतर होती है. इन्हें अपनी लाइफ में काफी मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है. काफी एनर्जेटिक होने के कारण ये काफी मेहनत करते हैं, जिससे इनका कोई काम नहीं अटकता है.

रिलेशनशिप


मूलांक 1 वाले रिलेशनशिप के मामले में भी काफी अच्छे होते हैं. ये रिलेशनशिप को निभाना भी बखूबी जानते हैं. हालांकि, इनमें थोड़ा आक्रोश भी देखने को मिलता है, और ये पार्टनर पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं, ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

मूलांक 1 के लिए ये होते हैं अति शुभ

मूलांक 1 वाले लोगों के लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार होता है. किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए यह दिन इनके लिए बहुत ही लाभदायक होता है. पीला रंग भी मूलांक 1 वाले लोगों के लिए शुभ माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version