Numerology: मरते दम तक साथ निभाते हैं इस मूलांक में जन्में लोग

Numerology: इस मूलांक में जन्में लोग बहुत ही निडर और साहसी प्रकृति के होते हैं. इन्हें किसी के दबाव में काम करना पसंद नहीं होता है. जो काम करते हैं अपनी मर्जी से करते हैं.

By Priya Gupta | June 29, 2025 3:44 PM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष एक एक ऐसा विज्ञान है, जिसके जरिए अंकों के माध्यम से इंसान के जीवन से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया जाता है. इसमें व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों का जोड़ निकालकर उसका मूलांक पता किया जाता है. जो अंक निकलता है उसका जुड़ाव एक विशेष ग्रह से होता है, जो व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य पर सीधा प्रभाव डालता है. इसी आधार पर इंसान के जीवन में आने वाली कई घटनाओं की दिशा और परिणाम का अनुमान लगाया जाता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में उस मूलांक के लोगों की बात की गई है, जो कि मरते दम तक संबंध निभाते हैं.

यह है मूलांक

अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 माना जाता है. मंगल ग्रह से जुड़ा होने की वजह से ये लोग साहस, ऊर्जा और नेतृत्व से भरे होते हैं. ऐसे लोग बेहद जुझारू, मेहनती और आत्मविश्वासी स्वभाव के होते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इन 4 तारीखों में जन्में लड़के, हर फैसले पर चलती है पत्नी की मर्जी

यह भी पढ़ें- Numerology: किसी के सामने झुकना नहीं पसंद करते इस मूलांक में जन्में लोग

जानें स्वभाव

  • जिन लोगों का जन्म 9 मूलांक में हुआ रहता है, वे अपने इरादों के पक्के होते हैं. ये शांत स्वभाव के होते हैं. संकट के समय भी धैर्य रखने की वजह से ये लोग हर मुश्किल से आसानी से निकल जाते हैं.
  • इस मूलांक में जन्में लोग बहुत ही निडर और साहसी प्रकृति के होते हैं. इन्हें किसी के दबाव में काम करना पसंद नहीं होता है. जो काम करते हैं अपनी मर्जी से करते हैं. इसके अलावा, ये अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं करते हैं.
  • इन 3 तारीखों में जन्में लोग बहुत ही दूरदर्शी होते हैं. ये लोग कोई भी फैसला बहुत ही ज्यादा सोच विचार के करते हैं. यही वजह है कि इन्हें भविष्य में किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है.
  • मूलांक 9 में जन्में लोग संबंधों को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं. कोई भी रिश्ता बड़ी ईमानदारी से निभाते हैं. अगर किसी से एक बार दोस्ती कर लिए, तो मरते दम तक संबंध को निभाते हैं. गम या खुशी जो भी परिस्थिति हो हर हालत में साथ देते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: लोमड़ी की तरह चालाक होती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version