Numerology: ऑफिस में छा जाना है तो पैदा होइए इन तारीखों में,न्यूमरोलॉजी का खुलासा
Numerology: अगर आप भी इन खास तारीखों में जन्मे हैं तो आप भी वर्कप्लेस के हीरो बन सकते हैं. जानें यहां.
By Shinki Singh | June 12, 2025 5:52 PM
Numerology: आपके भी ऑफिस में कुछ लोग बिना ज्यादा मेहनत के बॉस की नजरों में आ जाते हैं. क्या वो हर मीटिंग में लाइमलाइट चुरा ले जाते हैं. अगर ऐसा है तो इसका जवाब उनकी जन्मतारीख में छुपा हुआ है. न्यूमरोलॉजी के अनुसार कुछ खास तारीखों में जन्मे लोग ऑफिस पॉलिटिक्स, प्रभावशाली बातचीत और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर होते हैं. जानिए कौन सी हैं वो तारीखें जिनमें जन्म लेना आपको बना सकता है ऑफिस का सुपरस्टार.
ये हैं वो असरदार तारीखें
3 तारीख (3, 12, 21, 30 को जन्मे लोग) : इनका स्वामी ग्रह बृहस्पति होता है. ये लोग बोलने में कुशल, स्मार्ट और आत्मविश्वासी होते हैं. ऑफिस में ये अपने विचारों से सबको प्रभावित कर लेते हैं और जल्दी ही बॉस का भरोसा जीत लेते हैं.
5 तारीख (5, 14, 23 को जन्मे लोग) : इन पर बुध का प्रभाव होता है. ये लोग अत्यधिक बुद्धिमान, डिप्लोमैटिक और तेज सोच वाले होते हैं. इन्हें ऑफिस पॉलिटिक्स की गहरी समझ होती है और ये किसी भी विवाद से खुद को सुरक्षित निकाल लेते हैं.
9 तारीख (9, 18, 27 को जन्मे लोग) : इनका स्वामी ग्रह है मंगल. ये लोग एनर्जेटिक, लीडरशिप क्वालिटी वाले और चुनौती स्वीकार करने वाले होते हैं. ऑफिस में ये हर मुश्किल प्रोजेक्ट को उठाकर अपनी जगह बना लेते हैं.