Numerology: इस दिन जन्में लोग बनते हैं कलाकार, बुढ़ापा आता है देर से

Numerology: शास्त्र के अनुसार जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होता है. इस मूलांक वाले लोग कला के क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं. इन लोगों के चेहरे पर बुढ़ापा भी नहीं झलकता और ये अपने बुढ़ापे में भी जवान दिखते हैं. फिल्म स्टार अनिल कपूर का भी मूलांक 6 ही है.

By Shubhra Laxmi | March 14, 2025 5:05 PM
an image

Numerology: अंक शास्त्र की दुनिया में लोगों के जन्म तिथि से उनके स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है. इसके अनुसार हर एक व्यक्ति का एक खास अंक होता है जो व्यक्ति के बारे में कई रहस्य खोल सकता है. यह अंक व्यक्ति के जन्म तिथि को जोड़कर निकाला जाता है जो 1 से 9 के बीच होता है. इस खास अंक को मूलांक कहते हैं. शास्त्र के अनुसार जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होता है. इस मूलांक वाले लोग कला के क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं. इन लोगों के चेहरे पर बुढ़ापा भी नहीं झलकता और ये अपने बुढ़ापे में भी जवान दिखते हैं. फिल्म स्टार अनिल कपूर का भी मूलांक 6 ही है.

स्वभाव

जिन लोगों का जन्म महीने के 6, 15, 24 को होता है, उन लोगों के ग्रह स्वामी शुक्र होते हैं, जो प्रेम और शांति के प्रतीक हैं. इसलिए ये लोग शांति और आनंद से जीवन व्यतीत करना चाहते हैं. ये लोग बहुत ही हंसमुख और मिलनसार किस्म के होते हैं, जिसके कारण इनके दोस्त बहुत होते हैं. इसके अलावा, इन लोगों को आधुनिक शैली में रहना काफी पसंद होता है.

करियर

मूलांक 6 वाले लोगों का बचपन से ही कला के प्रति विशेष रुझान होता है. कलाप्रेमी होने के साथ ही इनमें एक अच्छे कलाकार का गुण भी होता है. इसलिए ये लोग फिल्म, नाटक, संगीत और चित्रकला में बहुत नाम कमाते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.

स्वास्थ्य

जिन लोगों का मूलांक 6 होता है, वे अक्सर बहुत फुर्तीले और एनर्जेटिक नजर आते हैं. इसके कारण उनके चेहरे पर बुढ़ापा जल्दी नहीं आता और ये बुढ़ापे में भी अपने शरीर को जवान की तरह बनाए रखते हैं. लेकिन इसके साथ ही इन्हें हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा हो सकता है, इसलिए इन्हें अपने हृदय स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Numerology: बिजनेस वूमेन होती हैं इस दिन जन्मी लड़कियां, कमाती हैं खूब पैसा लेकिन भुला देती हैं दोस्तों को

ये भी पढ़ें: Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लड़के बनते हैं पत्नी के सपनों के राजकुमार

 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version