1, 10, 19 (अंक 1)
अंक ज्योतिष में बताया गया है कि जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है, उनका खास अंक 1 बनता है. ये लोग बहुत ही स्वाभिमानी और दृढ़ निश्चयी होते हैं. लेकिन कई बार इनका स्वाभिमान अहंकार में भी बदल जाता है, जिसके कारण इन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है और इनके रिश्ते भी टूट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: April Born Kids: अप्रैल में जन्मे बच्चे में होते हैं ये विशेष गुण, होती हैं कुछ ऐसी खूबियां
4, 13, 22 (अंक 4)
अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महीने के 4, 13 या 22 तारीख को होता है, उनका खास अंक 4 होता है. यह अंक उनके व्यक्तित्व को आकार देता है और उन्हें बचपन से ही घमंडी स्वभाव के बनाता है. इसके कारण जीवन में इनके कई मित्रों से सम्बन्ध खराब भी होते हैं. ये लोग हमेशा अपने मन की करना चाहते हैं और कभी कभी इनमें ओवर कॉन्फिडेंस भी देखने को मिल सकता है.
8, 17, 26 (अंक 8)
अंक शास्त्र के अनुसार, 8, 17 और 26 तारीख पर जन्मे लोगों का खास मूलांक 8 होता है. ये लोग शांत और गंभीर स्वभाव के रहते हैं. इसके साथ ही, वे दूसरों की बातों को ज्यादा महत्व नहीं देते और अपने निर्णयों पर अडिग रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Numerology: धन की स्वार्थी होती है इस मूलांक की लड़कियां, पैसों के लिए करती है प्रेम
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 9 के लिए बनते हैं ये बेस्ट जीवनसाथी, मिलता है सच्चा प्यार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.