ये है जन्म तारीख और मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी बृहस्पति होता है. बृहस्पति को ज्ञान, धर्म, न्याय, आदर्श, सम्मान और विस्तार का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर
संघर्षों से भरा रहता है जीवन
मूलांक 3 वाले लोगों का बचपन आमतौर पर आसान नहीं होता. उनका बचपन बहुत संघर्ष से भरा रहता है. उन्हें छोटी उम्र से ही मेहनत और जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पड़ता है. आर्थिक तंगी के कारण कई बार हालात चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं, लेकिन ये लोग धैर्य और लगन से आगे बढ़ते हैं और जीवन में स्थिरता लाते हैं.
अचानक पलट जाती है किस्मत
इस मूलांक में जन्मे लोगों की किस्मत जवानी में पलट जाती है. मेहनत और लगन के दम पर ये लोग अच्छी आमदनी करते हैं और जीवन में सुख-सुविधाओं का भरपूर आनंद लेते हैं. ये अपने परिवार को भी खुश और संपन्न रखने में सफल रहते हैं.
मुश्किलों से नहीं घबराते
जिन लोगों का जन्म मूलांक 3 में हुआ रहता है, वे मुश्किल हालातों से घबराते नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करते हैं. उन्हें किसी का एहसान लेना अच्छा नहीं लगता और वे अपनी शर्तों पर जीवन जीना पसंद करते हैं. इसके अलावा, इन लोगों को निजी मामलों में दखल, बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.